चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मियों से छह से नौ हजार तक एडवांस देगा बीसीसीएल
चुनाव ड्यूटी पूरी होने के 15 दिन के भीतर जमा करना होगा बिल
वरीय संवाददाता, धनबाद
, लोकसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले अपने कर्मचारियों को बीसीसीएल छह से नौ हजार रुपये तक अग्रिम राशि देगा. इस आलोक मंगलवार को बीसीसीएल के विभागाध्यक्ष (प्रशासन) के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक धनबाद व बोकारो जिला में चुनाव ड्यूटी पर तैनात पीठासीन-मतदान अधिकारी को 8000 रुपया व सेक्टर मजिस्ट्रेट-माइक्रो ऑब्जर्वर को 6000 रुपया प्रति व्यक्ति भुगतान किया जायेगा, जबकि पाकुड़ जिले में चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को (पीठासीन/मतदान अधिकारी) कंपनी प्रति व्यक्ति 9,000 रुपया भुगतान करेगी. लोकसभा चुनाव कर्तव्यों में संलग्न होने के लिए टीए-डीए बिल जमा करते समय एफडी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि स्व-घोषणा के आधार पर बिल जमा करने का एक प्रारूप उन सभी कर्मचारियों को प्रसारित किया जाये, जिन्हें चुनाव कर्तव्यों के लिए एडवांस भुगतान किया जा रहा है. साथ ही उन्हें चुनाव ड्यूटी पूरी होने के 15 दिन के भीतर बिल प्रस्तुत करने की सलाह दी गयी है. अन्यथा कंपनी उनके वेतन से अग्रिम राशि वसूलने के लिए स्वतंत्र होगी.सामान्य प्रेक्षक ने किया बोकारो, चंदनकियारी में मतदान केंद्रों का निरीक्षण :
धनबाद. सामान्य प्रेक्षक के थवसीलन ने मंगलवार को बोकारो विधानसभा के रामरूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय में बूथ संख्या 458 से 467 का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने चंदनकियारी के बूथ संख्या 188, 189 का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, शेड व सभी एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सहायक श्रमायुक्त रंजीत कुमार, बोकारो में बोकारो के एइआरओ कनिष्क कुमार तथा चंदनकियारी में चंदनकियारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है