धनबाद.
बीसीसीएल जल्द 50 व फिर 100 मिलियन टन की कंपनी होगी. इस दिशा में सीएमडी समीरन दत्ता के नेतृत्व में तेजी से कार्य हो रहे हैं. बीसीसीएल अपने लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन सुनिश्चित कर सके. इसके लिए 21 नयी खदानों को चिह्नित किया गया है, जहां से प्रतिवर्ष 196.65 लाख टन कोयला उत्पादन की उम्मीद है. सूचना के मुताबिक 40.49 लाख टन वार्षिक उत्पादन क्षमता की पांच नयी माइंस शुरू करने को लेकर कंपनी ने लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (एलओए) जारी कर दिया है. जबकि 34.78 लाख टन वार्षिक उत्पादन क्षमता की तीन माइंस शुरू है. परंतु वर्तमान में इनसे उत्पादन बंद है. वहीं 106.38 लाख टन वार्षिक उत्पादन क्षमता की 12 खदानें अनुमोदन के विभिन्न चरणों के तहत प्रक्रिया में व 15 लाख टन क्षमता की एक खदान शुरू करने के वैचारिक चरण में है. बता दें कि गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में बीसीसीएल ने रिकॉर्ड 41.10 मिलियन टन उत्पादन व 39.19 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है, जो कंपनी की स्थापना से अबतक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन व डिस्पैच है. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी का लक्ष्य 48 मिलियन टन कोयला उत्पादन व डिस्पैच का है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है