पुनर्वास स्थल से शहर तक परिवहन सुविधा जल्द शुरू करेगा बीसीसीएल
बेलगड़िया से शहर तक जल्द चलेंगी दो इलेक्ट्रिक बसें, प्रभावितों को हुनरमंद बनाने को खुलेगा बड़ा कौशल विकास केंद्र
बेलगड़िया में बसे भू-धंसान व अग्नि प्रभावितों के लिए बीसीसीएल जल्द ही कई सुविधाएं शुरू करेगा. इसमें बेलगड़िया से शहर तक दो इलेक्ट्रिक बसे जल्द चलेंगी. इलेक्ट्रिक बस की क्षमता 32 व्यक्तियों की बैठने की होगी. बीसीसीएल दौरे पर पहुंचे कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी को यह जानकारी कंपनी की ओर से दी गयी है. साथ ही प्रभावितों को हुनरमंद बनाने के लिए बड़ा कौशल विकास केंद्र खोला जायेगा. इसमें कई तरह की ट्रेनिंग दी जायेगी, ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिलने में सुविधा मिल सके. बता दें कि भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करने व झरिया मास्टर प्लान के क्रियान्वयन को लेकर बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता गंभीर हैं. प्रभावितों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए बेलगड़िया पुनर्वासित स्थल पर सामाजिक-आर्थिक उत्थान के कई उपाय किये जा रहे है. रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से विभिन्न माध्यमों से योजना बनाने का प्रस्ताव है. वर्तमान में फैशन डिजाइनिंग में 60 युवाओं का प्रशिक्षण शुरू किया गया है. जबकि लोडर ऑपरेटर, माइन इलेक्ट्रीशियन, मल्टी स्किल तकनीशियन, खाद्य और पेय सेवा सहयोगी, ग्राहक सेवा सहयोगी, सौर और एलइडी तकनीशियन आदि के लिए युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए संबंधित कंपनी से बीसीसीएल ने एमओयू पर हस्ताक्षर भी कर लिया है. जल्द ही 330-330 युवाओं का प्रशिक्षण शुरू होने की उम्मीद है.
कॅरियर सह परामर्श केंद्र की होगी स्थापना :
बीसीसीएल प्रभावित व युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कॅरियर सह परामर्श केंद्र स्थापना की जायेगी. बीसीसीएल द्वारा प्रस्तावित कौशल विकास केंद्र आय सृजन के लिए समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगा. उन्हें बेहतर कॅरियर के अवसरों के लिए मार्गदर्शन करेगा. साथ ही समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक समर्पित पोर्टल का विकास कर इसे और मजबूत किया जायेगा.1000 युवाओं के कौशल विकास को टेंडर जल्द :
बीसीसीएल द्वारा 1000 युवाओं के कौशल विकास के लिए इच्छुक कार्यान्वयन एजेंसियों को आमंत्रित करने के लिए एक इओआई को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है. राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (एनएसडीसी) ने मार्केट मैपिंग के लिए अपना प्रस्ताव भी प्रस्तुत कर दिया है. इसे जल्द ही अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है.कोट
बेलगड़िया के विस्थापितों के रोजगार के लिए बीसीसीएल गंभीर है. प्रभावित क्षेत्र के युवाओं के कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है. इस दिशा में कई कदम उठाये गये हैं, जबकि कई योजनाएं पाइप लाइन में है. पुनर्वास स्थल से शहर तक परिवहन सुविधा बहाल करने के लिए जल्द दो इलेक्ट्रिक बस कंपनी की ओर से चलायी जायेगी. 1000 युवाओं के कौशल विकास के दिशा में योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
समीरन दत्ता, सीएमडी (बीसीसीएल)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है