यूपी के गाजीपुर से मुनीडीह आ रहे बाइक सवार बीसीसीएलकर्मी मधुकर हरिजन (50) की मौत सड़क हादसे में हो गयी. घटना मंगलवार सुबह 10 बजे औरंगाबाद बारू थाना अंतर्गत एनएच- 2 में घटी. मधुकर हरिजन मुनीडीह प्रोजेक्ट में सिग्नल मैन के पद पर कार्यरत थे.
पुटकी.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से मुनीडीह आ रहे बाइक सवार बीसीसीएलकर्मी मधुकर हरिजन (50) की मौत सड़क हादसे में हो गयी. घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की है. जानकारी के अनुसार घटना औरंगाबाद बारू थाना अंतर्गत एनएच- 2 में घटी है. मधुकर हरिजन मुनीडीह प्रोजेक्ट में सिग्नल मैन के पद पर कार्यरत थे. उनके पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने स्थानीय थाना में घटना की लिखित सूचना दी है. शिकायत में कहा कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन उनके पिताजी को धक्का मार फरार हो गया. मधुकर हरिजन मुनीडीह के जटूडीह कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था.यह भी पढ़ेंखेत में काम कर रहे किसान को सांप ने डंसा, मौत
पुटकी.
साउथ बलिहारी बस्ती निवासी किसान बीरू महतो (50 वर्ष) की मौत सर्प दंश से हो गयी. बताया जाता है कि साउथ बलिहारी लाइन किनारे सोमवार अपराह्न करीब चार बजे खेत में कटे धान का बीड़ा बांधने के क्रम में किसी सांप ने बीरू महतो को डंस लिया. इसके बाद जब वह घर लौटे तो उनके मुंह से झाग निकलने लगा. यह देख परिजन उन्हें आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गये. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि अस्पताल से मृत घोषित कर देने के बाद भी परिजन घर पर झाड़-फूंक कराने लगे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. परिवार में बीरू महतो की पत्नी, चार पुत्री व एक पुत्र छोड़ हैं. बीरू महतो बिजली मिस्त्री का काम भी करता था.14 घंटे विलंब से पहुंची मुंबई मेल
ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला जारी है. सुबह आने वाली मुंबई मेल शाम को पहुंच रही. 17 नवंबर को मुंबई से रवाना हुई ट्रेन संख्या 12322 मुंबई मेल करीब 14 घंटे विलंब से धनबाद पहुंची. मंगलवार की सुबह छह बजे आने वाली यह ट्रेन शाम 7.55 बजे पहुंची है. वहीं 17 नवंबर को मुंबई से रवाना हुई ट्रेन भी छह घंटे विलंब से चल रही है. इसके विलंब से हावड़ा पहुंचने के कारण ट्रेन संख्या 12321 हावड़ा-मुंबई मेल के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन हावड़ा से रात 11.35 बजे की जगह मंगलवार की सुबह आठ बजे के बाद रवाना हुई. धनबाद में यह ट्रेन रात 3.30 बजे की जगह दिन के 12.08 बजे पहुंची.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है