वसंत विहार निवासी बीसीसीएलकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव
धनबाद में लंबे समय बाद कोविड ने फिर से दस्तक दी है. ढांगी मोड़ स्थित वसंत विहार निवासी 58 वर्षीय बीसीसीएलकर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
कोलकाता में इलाज कराने के दौरान कोविड जांच में हुई की पुष्टिकैंसर के मरीज होने के कारण दुर्गापुर किया गया रेफर
धनबाद.
धनबाद में लंबे समय बाद कोविड ने फिर से दस्तक दी है. ढांगी मोड़ स्थित वसंत विहार निवासी 58 वर्षीय बीसीसीएलकर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. वह कैंसर से भी पीड़ित हैं. वह 21 अप्रैल को कोलकाता के एचसीजी इको कैंसर सेंटर में इलाज कराने गए थे. वहां 23 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बीसीसीएलकर्मी को तत्काल धनबाद भेज दिया गया. मंगलवार की रात उन्हें सेंट्रल अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. उनके कैंसर की बीमारी को देखते हुए बुधवार की शाम दुर्गापुर स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, बीसीसीएलकर्मी के कोरोना पॉजिटिव मरीज के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती किए जाने की सूचना पर बुधवार को आइडीएसपी की टीम अस्पताल पहुंच जांच किया. मरीज के परिजनों से कोविड जांच रिपोर्ट की मांग की गयी थी. हालांकि, शाम को बीसीसीएलकर्मी को दुर्गापुर रेफर करने के बाद परिजन मरीज को लेकर निकल गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है