बीसीसीएल की ऑडिटर टीम ने लोयाबाद की बंद इंक्लाइन व पिट का किया निरीक्षण
ऑडिटर टीम ने किया इंक्लाइन का निरीक्षण
कोयला भवन से ऑडिटर की टीम शनिवार को लोयाबाद की बंद इंक्लाइन और पिट का निरीक्षण सुरक्षा के मद्देनजर किया. अधिकारियों ने देखा कि इस कोलियरी के पिट्स और इंक्लाइन को ठीक से सील किया गया है कि नहीं. सील नहीं रहने के कारण कोई अप्रिय घटना घट सकती है. लोयाबाद कोलियरी में चार खदान चार नंबर, पांच नंबर, छह नंबर, नौ नंबर और दस नंबर तथा दो इंक्लाइन अक्तूबर और न्यू ड्रिफ्ट इंक्लाइन है. टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि वे लोग यह देखने के लिए आये थे कि जो भी खदान और इंक्लाइन है, वह बेहतर तरीके से सील है या नहीं. जांच में यहां पर पाया गया कि पहले गाटर जाम किया गया फिर चदरा की वेल्डिंग की गयी. इसके बाद रड से पुख्ता ढलाई की गयी है. टीम में कोयला भवन के सेफ्टी आफिसर संजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, सिजुआ सेफ्टी आफिसर आलमगीर आलम लोयाबाद कोलियरी सर्वे आफिसर मो तारिक हुसैन आबिद तथ मानिक घोष साथ में थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है