23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3791.01 करोड़ से बढ़कर 5355.47 करोड़ हुआ बीसीसीएल का नेटवर्थ

वित्तीय वर्ष 2023-24 में बीसीसीएल का रिकॉर्ड प्रदर्शन, नेटवर्थ में 41.27% वृद्धि

बीसीसीएल की 53 वीं वार्षिक आम बैठक गुरुवार को कंपनी मुख्यालय में कोयला भवन में हाइब्रिड मोड में हुई. इसमें भौतिक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दोनों ही माध्यमों से कंपनी के अधिकारी, शेयर होल्डर व अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे. एजीएम की अध्यक्षता बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने की. उन्होंने शेयरधारकों को बताया कि बीसीसीएल ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है. कंपनी का कोयला उत्पादन 13.60% बढ़कर 41.1 मिलियन टन हो गया. पिछले वित्त वर्ष में कोयलाा उत्पादन 36.18 मिलियन टन था. ओवरबर्डन रिमूवल (ओबीआर) में 30.41% की पर्याप्त वृद्धि देखी गयी, जो 114.47 मिलियन क्यूबिक मीटर से बढ़कर 149.28 मिलियन क्यूबिक मीटर हो गया. कोयले के उठाव में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो 35.53 मिलियन टन से 10.53% बढ़कर 39.27 मिलियन टन हो गया है. वर्ष 2023-24 का वित्तीय प्रदर्शन विशेष रूप से कंपनी के लिए उल्लेखनीय रहा. इसमें कर से पहले लाभ 294.51% बढ़कर 530.19 करोड़ रुपये से 2091.67 करोड़ रुपये हो गया. कर के बाद लाभ (पीएटी) भी इसी तरह 132.65% बढ़कर 1546.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 664.78 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, कंपनी की नेटवर्थ में 41.27% की जोरदार वृद्धि हुई. जो 3791.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 5355.47 करोड़ रुपये हो गया है.

पहली बार 44.43 करोड़ के लाभांश की सिफारिश :

बीसीसीएल सीएमडी में शेयरधारकों को बताया कि कंपनी अपने संचित घाटे को खत्म करने में सफल रही है. इतना ही नहीं अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति और भविष्य की प्रतिबद्धताओं पर विचार करने के बाद, बीसीसीएल ने पहली बार 2023-24 वित्त वर्ष के लिए 44.43 करोड़ के लाभांश की सिफारिश की है. इसे एक अगस्त 2024 को आयोजित वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों द्वारा अनुमोदित किया गया है. लाभांश राशि का चेक चार अगस्त 2024 को लाभांश भुगतान समारोह में कोल इंडिया के चेयरमैन को सौंपा जायेगा.

वीसी से जुड़े थे कोल इंडिया चेयरमैन :

बीसीसीएल के एजीएम में कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, कोल इंडिया के व्यवसाय विकास निदेशक देबाशीष नंदा, कोल इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले कोल इंडिया के कंपनी सचिव बीपी दुबे, कोयला मंत्रालय का प्रतिनिधित्व आनंदजी प्रसाद समेत कई शेयरधारक वीसी से जुड़े थे, जबकि बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता के अलावा कंपनी के डीपी मुरली कृष्ण रमैय्या, डीएफ राकेश कुमार सहाय, डीटी (ओपी) संजय कुमार सिंह, डीटी (पीपी) शंकर नागचारी, स्वतंत्र निदेशक शशि सिंह, आलोक कुमार अग्रवाल, सत्यब्रत पांडा व राम कुमार रॉय समेत अन्य संबंधित अधिकारी कोयला भवन में उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत बीसीसीएल के कंपनी सचिव बीके परुई द्वारा औपचारिक स्वागत के साथ हुई, जिन्होंने सभी उपस्थित लोगों का अभिवादन किया और कंपनी के विकास पथ में एजीएम के महत्व पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें