Dhanbad News : युवा दिवस पर बोले बीसीसीएल के सीएमडी : स्वामी जी के बताये मार्ग पर चलें बच्चे

स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर कोयलानगर में कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:36 AM

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर कोयला नगर स्थित उनकी मूर्ति पर कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता, निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय और धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने माल्यार्पण किया. इस अवसर पर रामकृष्ण वेल्लूर से पधारे स्वामी रामतत्त्वानंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कंपनी के सीएमडी श्री दत्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हम सब कि लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने दुनिया को भारत की आध्यात्मिक शक्ति से परिचित कराते हुए देश को गौरवान्वित किया था. बीसीसीएल हमेशा से ही सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्ध रहा है.

कोयला नगर में विविध कार्यक्रम आयोजित :

कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों द्वारा कोयला नगर में प्रभात फेरी निकाली गयी. कंपनी द्वारा इस समारोह का आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में किया गया. इस अवसर पर धनबाद स्थित 15 स्कूलों के 150 बच्चों के लिए बहूवैकल्पीय पश्नावली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता समेत कुल छह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि स्वामी रामतत्त्वानंद जी महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए बहुत अनुकरणीय है. महाप्रबंधक (कार्मिक व औसं) कुमार मनोज ने कहा कि आज की प्रतियोगिताएं न केवल प्रतिभागियों के ज्ञान और कौशल को परखेंगी, बल्कि उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी जागृत करेंगी. इस अवसर पर सिंफर के पूर्व निदेशक डॉ अमलेंदु सिन्हा, बीसीसीएल प्रशासन विभाग के प्रमुख सुरेंद्र भूषण, विद्युत व यांत्रिक विभाग महाप्रबंधक केके करण, जनसंपर्क अधिकारी उदयवीर सिंह, बिकेश कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार सिंह प्रबंधक राजभाषा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version