कोयला गैसीकरण परियोजना के लिए बीसीजीसीएल की निविदा जारी

कोल इंडिया व भारत हैवी इलेक्ट्रिक्लस लिमिटेड (भेल) की संयुक्त उद्यम कंपनी भारत कोल गैसीकरण व रसायन लिमिटेड (बीसीजीसीएल) ने ‘कोयला से अमोनियम नाइट्रेट’ परियोजना के लिए संवेदक चयन के लिए निविदा दस्तावेज जारी किया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 12:54 AM

धनबाद.

कोल इंडिया व भारत हैवी इलेक्ट्रिक्लस लिमिटेड (भेल) की संयुक्त उद्यम कंपनी भारत कोल गैसीकरण व रसायन लिमिटेड (बीसीजीसीएल) ने ‘कोयला से अमोनियम नाइट्रेट’ परियोजना के लिए संवेदक चयन के लिए निविदा दस्तावेज जारी किया है. यह निविदा सीपीपी पोर्टल पर ‘भारत कोल गैसीकरण व रसायन लिमिटेड, बीसीजीसीएल’ के शीर्षक से उपलब्ध हैं. एलएसटीके-2 (एकमुश्त टर्नकी) ठेकेदार के चयन के लिए निविदा सिनगैस शुद्धिकरण संयंत्र तथा अमोनिया संश्लेषण गैस संयंत्र से संबंधित है, जो कोयला गैसीफायर से उत्पादित कच्चे सिनगैस को शुद्ध करेगा तथा इसे अमोनिया संश्लेषण के लिए उपयुक्त बनायेगा. पूर्व-बोली की तिथि 28 जून निर्धारित की गयी है. इच्छुक बोलीदाता 21 जून तक अपने पूछताछ संबंधी प्रश्न साझा कर सकते हैं. बता दें कि कोल इंडिया व भेल ने सतह कोयला गैसीकरण (एससीजी) प्रौद्योगिकी मार्ग के माध्यम से वाणिज्यिक पैमाने पर भारत का पहला कोयला से अमोनियम नाइट्रेट उत्पादन-संयंत्र स्थापित करने के लिए एक समझौता किया है. समझौते के अनुसार, गैसीकरण संयंत्र भेल द्वारा स्थानीय रूप से विकसित कोयला गैसीकरण प्रौद्योगिकी पर आधारित होगा. पीएफआर के अनुसार पूरी परियोजना लागत 11782 करोड़ है.

पर्यावरण जागरूकता को ले निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता :

बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों के लिए पर्यावरण जागरूकता विषय पर निबंध लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई. इसमें मुख्यालय के विभिन्न विभागों से काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष सह महाप्रबंधक कुमार रंजीव द्वारा किया गया. उन्होंने कहा : बीसीसीएल में हर वर्ष पांच जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस व्यापक स्तर पर मनाया जाता है. इस दौरान कंपनी के पर्यावरण विभाग की ओर से एक सप्ताह पहले से ही पर्यावरण जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां शुरू कर दी गयी है. मौके पर पर्यावरण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version