बीसीकेयू ने ट्रक लोडिंग चालू को ले किया प्रदर्शन
बीसीकेयू ने किया प्रदर्शन
जोड़ापोखर
. बीसीसीएल की सुदामडीह कोल वाशरी के स्लरी लोडिंग मजदूरों ने ट्रक लोडिंग चालू करने की मांग को लेकर बीसीकेयू के बैनर तले मंगलवार को कोल वाशरी पीओ कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. इसके साथ तीन दिवसीय धरना शुरू किया. इस दौरान कोल वाशरी पीओ कार्यालय में प्रबंधन एवं यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई. उसमें प्रबंधन ने स्लरी की ग्रेडिंग कराने के बाद स्लरी बिक्री के लिए ऑफर निकालने का आश्वासन दिया. उसके बाद धरना वापस ले लिया गया. नेतृत्व बीसीकेयू के संयुक्त महामंत्री निताई महतो ने किया. निताई महतो ने कहा कि सुदामडीह कोलवाशरी के पौंड नंबर 1, 2 व 3 में डेढ़ लाख टन स्लरी जमा हो गया. परंतु प्रबंधन उक्त स्लरी को ग्रेडिंग कराकर बिक्री के लिए ऑफर नहीं निकाल रही है. जबकि बरसात के दिनों में उक्त जमा स्लरी बहकर दामोदर नदी में बर्बाद हो रहा है. जिसे तत्काल रोक लगाते हुए मजदूरों को स्लरी लोडिंग का काम दिया जाय, अन्यथा बाध्य होकर स्लरी मजदूर तीव्र आंदोलन करेंगे. वार्ता में सुदामडीह कोल वाशरी के प्रभारी परियोजना पदाधिकारी अंकुश कुमार राठौर, उप प्रबंधक नंदन कुमार के अलावा यूनियन के निताई महतो, संतोष रवानी, महादेव महतो, संजय सुपकार, गुरुपदो महतो, राजेश रजक, नीति राय, असीत कर्मकार, नेहा बाउरी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है