Loading election data...

– बीसीकेयू ने मासस प्रत्याशी के लिए बनायी रणनीति

मासस को बीसीकेयू ने किया समर्थन

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:17 AM

फोटो है 8 निरसा 8 में बैठक में शामिल पूर्व विधायक सहित अन्य

निरसा. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की बैठक बुधवार को निरसा स्थित मासस कार्यालय में हुई. अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष आगम राम ने की. बैठक में पूर्व विधायक व यूनियन के महामंत्री अरूप चटर्जी ने कहा कि मजदूरों के बीच में व्यापक जनसंपर्क अभियान तेज करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हैं. प्रधानमंत्री मुद्दों की बात नहीं कर रहे हैं. बैठक में 13 मई को केलियासोल, 17 मई को निरसा एवं 21 मई को मुगमा से चिरकुंडा तक पैदल जुलूस में निकालने का निर्णय लिया गया. इस दौरान चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें आगम राम, कार्तिक चंद्र दत्ता, लालू ओझा, रामजी यादव, अमित मुखर्जी, डीबी मानिकपुरी, तापस चटर्जी, मांगन बाउरी, उत्तम कर, माधव गोराई, हरेंद्र शर्मा, बापी गोप, किशोर माझी, कमल बाउरी, दीपक सिंह, आरएन मिश्रा, शंकर सिंह, अप्पू सिंह, विनय सिंह, कुंज बिहारी मिश्रा, हरे राम, भागीरथ लाहा, रोशन मिश्रा, खोखन दास, संपद मंडल, शुभम विश्वकर्मा, अरविंद कुमार, रामानंद राजभर, मिलन भारती सहित अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version