बीडीओ ने एमडीएम में पकड़ी वित्तीय गड़बड़ी, मांगा स्पष्टीकरण

उत्क्रमित उवि रांगामाटी का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 1:47 AM

बलियापुर.

मध्याह्न भोजन में शिकायत के बाद बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय रांगामाटी जांच के लिए पहुंचे. इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा वित्तीय गड़बड़ी उजागर होने की बात कही जा रही है. श्री सिन्हा ने बताया कि जांच में बैंक विवरणी से पता चला कि जनवरी 2023 से अब तक विद्यालय को कुल साढ़े छह लाख रुपये एमडीएम मद में प्राप्त हुए हैं, जिसमें साढ़े पांच लाख से अधिक का व्यय किया जा चुका है. जांच में व्यय से संबंधित एक भी पंजी संधारित नहीं पाया गया. इस बाबत बीडीओ ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सोनी कुमारी से पूछताछ की तो उसने बताया कि जनवरी 2024 से मध्याह्न भोजन का संचालन उनके द्वारा किया जा रहा है. उससे पहले विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार महतो द्वारा मध्याह्न भोजन का संचालन किया जा रहा था. शिक्षक दिलीप कुमार महतो से पूछताछ करने पर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. बीडीओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितता उजागर होने पर एचएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही, विस्तृत जांच करने का निर्देश बीइइओ रीना कुमारी को दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच प्रतिवेदन और स्पष्टीकरण का जवाब मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई के लिए डीइओ को अनुशंसा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version