कम औसत मतदान वाले केंद्रों में अभियान चलाएं बीएलओ : बीडीओ
बीडीओ ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर की बैठक
मुगमा. एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय सभागार में चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने व सहभागिता के संबंध में शुक्रवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मधु कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव 2019 में हुए राष्ट्रीय औसत से कम मतदान वाले चिन्हित 121 मतदान केद्रों में के लोगों को जागरूक किया जायेगा. नये मतदाताओं के निबंधन के लिए 26 अप्रैल तक आवेदन प्रपत्र प्राप्त किया जाना है. नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण करते हुए बीएलओ संबंधित मतदाताओं को जागरूक करें. बैठक में निर्वाचन कोषांग प्रभारी प्रमोद कुमार झा, राजीव रंजन मिश्रा, अरुण कुमार सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, कन्हैया सिंह, छत्रपति शाही, विभा कुमारी, सिंधु देवी, रेणु शर्मा, हिमांशु भारती,वंदना पात्र, जसविंदर कौर, अंजली कुमारी, सीमा देवी, रेखा बाउरी, अनिता दास, नाजमा खातून, सीता देवी, रेणु प्रसाद, सुनीता कुमारी, चंदन कुमार मिश्रा, योगेश दत्त, पंकज कुमार सिंह, कालीचरण कुमार, संदीप सिन्हा, संजय मंडल आदि उपस्थित थे.