15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने प्रखंड के आपूर्तिकर्ताओं के कार्यों पर लगायी रोक

बीडीओ बलियापुर ने सप्लायरों के काम पर रोक लगायी.

बलियापुर

. बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने मंगलवार को एक कार्यालय आदेश जारी कर प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत आपूर्तिकर्ताओं व वेंडरों, जिससे फॉर्म जीएसटी रॉयल्टी आदि से संबंधित कागजात की मांग किये जाने के बावजूद उपलब्ध नहीं करवाये जाने से अगले आदेश तक उनके कार्य करने पर रोक लगा दी है. जानकारी के अनुसार प्रखंड में 15वीं वित्त आयोग अंतर्गत कई आपूर्तिकर्ताओं द्वारा कार्य किया जा रहा है. कार्यरत सभी आपूर्तिकर्ताओं से श्री सिन्हा द्वारा फॉर्म जीएसटी रॉयल्टी आदि से संबंधित कागजात की मांग की गयी थी, जिसमें से कई आपूर्तिकर्ताओ ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया. उसके कारण बीडीओ ने ऐसा कदम उठाया. कार्यालय को जांच के क्रम में यह भी पता चला कि एएम एंटरप्राइजेज नामक फार्म बलियापुर प्रखंड कार्यालय में 15वीं वित्त आयोग योजना अंतर्गत कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार महतो की पत्नी और भाई की संयुक्त साझेदारी है. इस फार्म द्वारा प्रखंड की कई पंचायत में व पंचायत समिति मद के कई योजनाओं में कार्य किया जा चुका है. सत्यापन पूर्ण होने तथा फार्म में दस्तावेजों की जांच पूर्ण होने तक राकेश कुमार महतो को अगले आदेश तक 15वीं वित्त आयोग और जन्म एवं मृत्यु व विवाह प्रमाण पत्र से संबंधित सभी कार्यों को करने से प्रतिबंधित कर दिया है. आइडी पासवर्ड संचिका तथा अन्य कार्यों से संबंधित संचिका को कार्यालय के नीलेश कुमार महतो को 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें