बीडीओ ने ढांगी आयुष्मान केंद्र में पायी कई गड़बड़ियां

बीडीओ ने मेडिकल सेंटर का किया दौरा

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 1:59 AM
an image

पंजी में नहीं हुआ था दवा वितरण का संधारण, सवालों का जवाब नहीं दे पायीं सीएचओ

बलियापुर. बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को करमाटांड़ पंचायत के ढांगी स्वास्थ्य आयुष्मान आरोग्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. केंद्र में सीएचओ श्रीमती रेणु मौजूद थी, निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर दवाई वितरण पंजी आदि का अवलोकन किया गया. दवाई वितरण पंजी का संधारण सही तरीके से नहीं पाया, ओपीडी रजिस्टर में 13 अप्रैल तक प्रविष्टि थी. दवाई से संबंधित भंडारण पंजी के अवलोकन से पता चला कि केंद्र को प्राप्त दवाइयां का प्रविष्टि भंडार पंजी में नियमित रूप से उल्लेख नहीं किया जाता है.

नहीं मिलीं दवाइयां : केंद्र में दवा नहीं मिली. बीडीओ के सवालों का जवाब सीएचओ नहीं दे पायी. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार से बीडीओ द्वारा फोन पर इसकी जानकारी दी गयी. प्रभारी चिकित्सक ने बताया गया कि नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुलने के कारण पंजियों के सही-तरीके से संधारण नहीं हो पाया है. स्वास्थ्य केंद्र के नियमित रूप से नहीं खुलने पर संस्थागत प्रसव नहीं हो पा रहा है.

20 सूत्री की बैठक में उठा था मामला

मालूम रहे कि 20 सूत्री की बैठक में ढांगी आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र का मामला उठाया गया था, जिसके तहत बीडीओ ने निरीक्षण किया.

Exit mobile version