आज से दो माह बिजली संकट झेलने को रहें तैयार

दो अगस्त तक गोधर व पुटकी के दोनों सर्किट में मेंटेनेंस को लेकर होगी कटौती, तीन से कांड्रा ग्रिड की क्षमता बढ़ाने का शुरू होगा काम

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 1:58 AM

शहर के लोगों को रविवार से लगभग दो माह बिजली संकट झेलना होगा. दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) की ओर से गोधर सर्किट वन व टू व पुटकी ग्रिड में रविवार से अगले छह दिन तक मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. दो अगस्त तक अलग-अलग दिन डीवीसी अपने ग्रिड व सर्किट से कटौती कर मेंटेनेंस कार्य करेगी. 28 जुलाई से दो अगस्त तक मेंटेनेंस कार्य चलेगा. इस दौरान दिन के 10 बजे से दाेपहर तीन बजे तक रोजाना बिजली कटौती की जायेगी. इसका असर केंदुआ, करकेंद से लेकर गोधर, मटकुरिया, बैंक मोड़, हीरापुर, धैया, वासेपुर समेत अन्य इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं पर होगा. वहीं तीन अगस्त से झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड (जेयूएसएनएल) गोविंदपुर के कांड्रा ग्रिड की क्षमता बढ़ाने का कार्य शुरू करेगा. शनिवार को जेयूएसएनएल व जेबीवीएनएल के अधिकारियों की हुई बैठक में कार्य को लेकर तिथि की घोषणा कर दी गयी. कांड्रा ग्रिड में ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाने को लेकर होने वाले कार्य के दौरान धनबाद शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी. 35 से 50 मेगावाट तक बिजली कटौती होने की संभावना है. ऐसे में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल करने के लिए डीवीसी से अतिरिक्त बिजली की मांग की गयी है. इसे लेकर डीवीसी ने मेंटेनेंस कार्य शुरू करने की घोषणा की है.

कांड्रा ग्रिड की क्षमता बढ़ाने में लगेंगे दो महीने :

जेयूएसएनएल के अधिकारियों के अनुसार पावर ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम लगभग डेढ़ से दो माह तक चलेगा. बारी-बारी से पावर ट्रांसफॉर्मरों को बदलने का कार्य किया जायेगा. एक ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई बंद होने से इसका असर बिजली वितरण पर पड़ेगा. पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने के दौरान धनबाद शहरी क्षेत्र को मिलने वाली 40 मेगावाट बिजली नहीं मिलेगी. ऐसे में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है. वर्तमान में इसकी क्षमता 100 एमवीए है. इसमें 50-50 एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगे हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर इस ग्रिड की क्षमता बढ़ाकर 160 एमवीए करने की तैयारी है.

इन सबस्टेशनों से जुड़े उपभोक्ता होंगे प्रभावित :

हीरापुर, धैया, सरायढेला, हाउसिंग कॉलोनी, कुसुम विहार, पॉलिटेक्निक, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, निरसा व टुंडी.

दो अगस्त तक रोटेशन पर होगी बिजली सप्लाई : एसइ

जेबीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि गोधर सर्किट वन व टू से होने वाली बिजली कटौती को देखते हुए प्रभावित इलाकों में रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जायेगी. तीन अगस्त से कांड्रा ग्रिड में क्षमता बढ़ाने के कार्य को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीवीसी से अतिरिक्त बिजली मिलने से ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. प्रयास रहेगा की लोगों को ज्यादा बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़े.

इधर, पॉलिटेक्निक व नावाडीह पीएसएस से आठ घंटे गुल रही बिजली

भूली से बिरसा मुंडा चौक तक आने वाली 33 केवीए मेन लाइन में खराबी आने के कारण शनिवार को पॉलिटेक्निक व नावाडीह सबस्टेशन के संबंधित इलाकों में आठ घंटे बिजली सप्लाई ठप रही. जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह नौ बजे भूली से बिरसा चौक के बीच उनका 33 केवीए बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया. इससे नावाडीह व पॉलिटेक्निक सबस्टेशन की बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गयी. दिन के 10 बजे जेबीवीएनएल की ओर से मरम्मत कार्य शुरू किया गया. वहीं शाम के लगभग पांच बजे खराबी को दुरुस्त कर दोनों सबस्टेशन संबंधित इलाकों में बिजली सेवा बहाल की गयी. हालांकि इस दौरान कुछ देर के लिए दूसरी सर्किट से बिजली लेकर प्रभावित इलाकों में सप्लाई किया गया. इससे उपभोक्ताओं को कुछ देर के लिए राहत मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version