मारपीट कर घर से निकाला, फोन पर तीन तलाक देने का आरोप

बाघमारा महिला थाना की पुलिस कर रही है मामले की जांच, पीड़िता ने कहा कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आत्मदाह कर लूंगी

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:46 AM

बाघमारा महिला थाना की पुलिस कर रही है मामले की जांच, पीड़िता ने कहा कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आत्मदाह कर लूंगी महुदा के भाटडीह ओपी क्षेत्र की एक महिला ने महिला थाना बाघमारा में आवेदन देकर अपने सास-ससुर, ननद व पति के खिलाफ मारपीट करने व फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. शिकायत मिलने के बाद महिला थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि उसका निकाह वर्ष 2006 में मुरलीडीह 12 नंबर निवासी मुस्तफा हुसैन के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था. निकाह के एक साल बाद से ससुर मसरूर हुसैन, सास हुसैना बानो, ननद इशरत परवीन व निखत परवीन, पति मुस्तफा हुसैन उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट कर रहे हैं. इसको लेकर पांच बार पंचायत हो चुकी है. हर बार आरोपी माफी मांगकर सुलह करा लिया. तीन माह पहले आरोपियों ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. वह अपनी पुत्री के साथ अपने भाई के घर चली गयी. एक सप्ताह पहले जब अपने पति को फोन पर ले जाने को कहा, तो पति फोन पर गाली-गलौज करते हुए उसे तीन तलाक दे दिया. इधर, पीड़िता ने चेतावनी दी है कि उसे न्याय नहीं मिला, तो वह महिला थाना के समक्ष अपनी बेटी के साथ आत्मदाह कर लेगी. जांचोपरांत होगी आरोपियों पर कार्रवाई : थाना प्रभारी इस संबंध में बाघमारा महिला थाना की प्रभारी वर्षा रानी मिंज ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच पड़ताल की जा रही है. जांचोपरांत आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ नहीं रहना चाहती थी पत्नी, इसलिए दिया तलाक : मुस्तफा हुसैन इस संबंध में महिला के पति मुस्तफा हुसैन का कहना है कि उसकी पत्नी हमेशा उसके साथ विवाद करते रहती थी. पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती थी. इसलिए पत्नी को तीन तलाक दे दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version