Loading election data...

राशन नहीं मिलने पर लाभुकों ने किया हंगामा

प्रधानखंता पंचायत के मल्लिकडीह पीडीएस दुकानदार द्वारा लाभुकों को नियमित राशन नहीं दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने पीडीएस दुकान के पास हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 1:33 AM

बलियापुर.

प्रधानखंता पंचायत के मल्लिकडीह पीडीएस दुकानदार द्वारा लाभुकों को नियमित राशन नहीं दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने पीडीएस दुकान के पास हंगामा किया. लाभुकों का कहना है कि तीन माह से उन्हें पीडीएस का राशन नहीं दिया जा रहा है. व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. वहीं पूर्व मुखिया कन्हाई बनर्जी ने अधिकारियों से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. इधर राशन दुकानदार ने इन आरोपों को बेबुनियाद व मनगढ़ंत बताया है. मौके पर शकुंतला देवी, गीता देवी, मानो देवी, रागिनी लया, रूकनी देवी, अमृत लया, बासुदेव मांझी, कालीचरण महतो, श्रवण मांझी, मनभूल मोदक, हेमंत मोदक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version