Dhanbad News : बैंक केवाईसी अपडेट नहीं होने के कारण कई लाभुकों की राशि फंसी
मंईयां सम्मान योजना को लेकर बैंकों ने भेजी सूची
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत कई लाभुकों का बैंक खाता का केवाईसी अपडेट नहीं रहने के कारण राशि खाता में डिस्बर्स नहीं हो पा रही है. इसके चलते राशि आवंटन होने के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाओं को पैसा नहीं मिल रहा है. सूत्रों के अनुसार कई बैंकों की तरफ से सोमवार को जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है. कहा गया है कि दिसंबर, जनवरी माह की राशि डिस्टबर्स करने में परेशानी आ रही है. इन लाभुकों द्वारा बैंक खाता का दिया गया ब्योरा गड़बड़ है. कई महिलाओं का बैंक खाता का केवाईसी अपडेट नहीं होने के कारण एक्टिव नहीं रह गया है. जबकि कुछ ने जिस बैंक का खाता नंबर दिया है. उसका आइएफएससी नंबर मैच नहीं कर रहा है. कुछ लाभुकों का एक से ज्यादा बैंक खाता आधार से लिंक है. ऐसे में किस खाता में राशि भेजी जाये. इसको लेकर भी ऊहापोह हो जा रही है. राशि नहीं मिलने से महिलाएं परेशान है. लगातार अंचल, प्रखंड एवं डीसी कार्यालय पहुंच कर शिकायत कर रही हैं.
दो-तीन दिनों के बाद करा सकती हैं जांच :
मंईयां सम्मान योजना को लेकर बीडीओ, सीओ का लॉग इन तो बन गया है. लेकिन, अब तक पासवर्ड नहीं भेजा गया है. नयी व्यवस्था के तहत अब बीडीओ, सीओ जब भी लॉगइन खोलेंगे. उनके निबंधित मोबाइल पर ओटीपी आयेगा. इसलिए अगर कोई कंप्यूटर ऑपरेटर भी किसी अधिकारी का लॉगइन खोलते हैं, तो उक्त अधिकारी को ओटीपी बतानी होगी. यह चालू हो जाने के बाद मंईयां सम्मान के लिए आ रही शिकायतों का निवारण हो सकेगा. बीडीओ, सीओ स्टेट्स अपडेट करा सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है