सेलपिकर मजदूरों ने किया बेनीडीह साइडिंग का चक्का जाम
मजदूरों के आंदोलन के कारण दिनभर ठप रही ट्रांसपोर्टिंग व रैक लोडिंग, प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी.
बेनीडीह साइडिंग में नारेबाजी करते सेलपिकर मजदूर.
मजदूरों के आंदोलन के कारण दिनभर ठप रही ट्रांसपोर्टिंग व रैक लोडिंगबाघमारा.
बीसीसीएल एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी के बेनीडीह केकेसी लिंक साइडिंग में कार्यरत 133 सेलपिकर मजदूरों ने एचपीसी अनुशंसित वेतन भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को यूकोवयू ( एटक) की अगुवाई में साइडिंग का चक्का जाम कर दिया. इससे दिनभर कोयले की ट्रांसपोर्टिंग व रैक लोडिंग बाधित रही. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे देवानंद साव का कहना है कि अंबे माइनिंग व खेमका कैरियर में मजदूरों को एचपीसी अनुशंसित वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इससे मजदूरों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि जबतक मजदूरों को एचपीसी अनुशंसित वेतन का भुगतान नहीं किया जायेगा, तब तक साइडिंग का चक्का जाम रहेगा. चक्का जाम में मनोज चौहान, अजय रवानी, अर्जुन यादव, बालमुकुंद सिंह, शिवा चौहान, गणेश साव, गुप्ता पासवान, चंदन गुप्ता, फूलमती देवी, पिंकी देवी, गीता देवी, आशा देवी, शांति देवी, मोकलवा देवी, उर्मिला कुमारी, यशोदा देवी, फेलो देवी, चंदन गुप्ता आदि शामिल थे.अंबे का काम रोका
बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह पैच में संचालित अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी में बकाया वेतन की मांग को लेकर मजदूर अख्तर हवारी ने गुरुवार को सपरिवार आधे घंटे तक कंपनी का काम रोक दिया. बाघमारा थानेदार चिरंजीत प्रसाद के हस्तक्षेप पर कंपनी प्रबंधन से शुक्रवार को वार्ता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है