DHANBAD NEWS : बीसीसीएल को मिला सर्वश्रेष्ठ कौशल विकास पहल 2024 पुरस्कार

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 29 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:10 AM
an image

धनबाद .

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) को कोकिंग कोल खनन उद्योग में अपनी विशिष्ट पहचान और सामाजिक सरोकारों में उत्कृष्ट योगदान के लिए ब्रांड हंकोस द्वारा आयोजित भारतीय सीएसआर अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ कौशल विकास पहल 2024 (पीएसयू) पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 29 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया. बीसीसीएल को यह सम्मान कौशल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए प्रदान किया गया.

इन प्रयासों के लिए मिला पुरस्कार :

200 अभ्यर्थियों को पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में कौशल आधारित प्रशिक्षण दिया गया. इसमें इच्छुक अभ्यर्थियों का 100% प्लेसमेंट सुनिश्चित किया गया. महिलाओं के लिए जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (एडवांस्ड) प्रशिक्षण के तहत धनबाद की 120 महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया. बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा क्षेत्र में प्रशिक्षण के तहत धनबाद के 150 अभ्यर्थियों को क्रेडिट प्रोसेसिंग ऑफिसर के रूप में प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर प्रदान किये गये. ग्रामीण महिलाओं को हैंडलूम बुनाई में कौशल प्रशिक्षण के तहत स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये. इस सम्मान को बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) समीरन दत्ता को निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया तथा सीएसआर टीम ने भेंट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version