dhanbadnews: पापों के निदान का भागवत ही एक मात्र उपाय : महाराज राजीव लोचन

हाउसिंग काॅलोनी में सप्ताहव्यापी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन गुरुवार को कथा वाचक महंथ राजीव लोचन ने कपिल मुनि अवतार, ध्रुव चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष और वामन अवतार पर प्रकाश डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 12:51 AM

धनबाद.

हाउसिंग काॅलोनी में सप्ताहव्यापी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन गुरुवार को कथा वाचक महंथ राजीव लोचन ने कपिल मुनि अवतार, ध्रुव चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष और वामन अवतार पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने जीवन में जाने-अनजाने कई पाप करता है. उन्हें ईश्वर के समक्ष प्रायश्चित करना ही मुक्ति पाने का एक मात्र उपाय है. किसी भी मानव को मोक्ष प्राप्त करने के लिए ईश्वर आराधना के साथ अच्छे कर्म भी करने पड़ते हैं.

सत्संग में जीवन बदलने की शक्ति :

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए महंत राजीव लोचन ने जीवन में सत्संग व शास्त्रों में बताए आदर्शों का श्रवण करने का आह्वान किया. कहा कि सत्संग में वह शक्ति है, जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है. व्यक्ति को अपने जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, हिंसा, संग्रह आदि का त्यागकर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए. उन्होंने गजेंद्र मोक्ष कथा, हाथी और मगरमच्छ के बीच के संघर्ष और भगवान विष्णु द्वारा गजेंद्र की रक्षा के बारे बताया. उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे अध्याय में मिलने वाले गजेंद्र मोक्ष स्तोत्र से प्रेरित कथा सुनाई. इस दौरान भगवान विष्णु के वामन अवतार की कथा भी सुनायी. गुरुवार को कथा सुनने महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान वामन अवतार की एक झांकी भी निकली गई. वामन अवतार की भूमिका ओम वत्स ने निभाई. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने मनमोहक भजन के साथ नृत्य भी किया. इस अवसर पर कृष्णा चांदवासिया, श्रुति चांदवासिया, उषा तिवारी, उदय प्रताप सिंह, बीडी सिंह, सतेंद्र मिश्रा, अनिल राय, कुमार गौरव, अजय कुमार सिंह, अनिल कुमार राय, अविनाश पाण्डेय, कार्तिकेय, मनीष रंजन, राहुल, आरके सिंह व शारदा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version