Dhanbad News: जीवन का मार्ग दर्शन करती है भागवत कथा : सुरेन्द्र हरिदास
राधा कृष्ण सेवा ट्रस्ट एवं श्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के तत्वावधान में रविवार को पांच से 14 जनवरी तक शनिदेव दुर्गा मंदिर धैया में भागवत कथा का आयोजन किया गया है. कथा के पहले दिन कार्यक्रम स्थल से कलश यात्रा निकाली गयी.
धनबाद.
राधा कृष्ण सेवा ट्रस्ट एवं श्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के तत्वावधान में रविवार को पांच से 14 जनवरी तक शनिदेव दुर्गा मंदिर धैया में भागवत कथा का आयोजन किया गया है. कथा के पहले दिन कार्यक्रम स्थल से कलश यात्रा निकाली गयी. कथा वाचक सुरेन्द्र हरिदास श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सुनायेंगे. यजमान रामचंद्र प्रसाद गुप्ता धर्मपत्नी शोभा देवी व समस्त गुप्ता परिवार के यजमानतत्व में कलश यात्रा से पहले शिव मंदिर ठाकुर कुल्ही तालाब से जल भरकर कथा पंडाल तक लाया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हैं. कथा वाचक सुरेंद्र हरिदास ने कलश यात्रा की शुरुआत से पहले धीरेंद्रपुरम शिव शक्ति मंदिर में पूजा अर्चना की.कथा सुनते समय अपने अहंकार को त्याग दें
पिछले जन्मों के पुण्य कर्म ही हमें श्रीमद् भागवत महापुराण जैसी महान कथाएं सुनने का अवसर प्रदान करते हैं. व्रत रखकर कथा श्रवण से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. कथा हमारे जीवन का मार्गदर्शन करती है. मानव को कथा सुनते समय अपने अहंकार को त्याग देना चाहिए. कथा को हृदय से सुनने व समझने के लिए अपने मन को शांत रखना और पूरी श्रद्धा से ईश्वर को समर्पित करना चाहिए. कथा सुनने से ज्ञान व भक्ति दोनों ही बढ़ती हैं, जो हमारे जीवन को सुंदर और संतुलित करती हैं. मानव जीवन का उद्देश्य केवल धन संग्रह करना नहीं, बल्कि सदाचारी, परोपकारी और भजनानंदी बनना है. भले ही धन अधिक न हो, पर अच्छे कर्म और ईश्वर के प्रति भक्ति से जीवन सार्थक बनता है.ये रहे सक्रिय :
कथा को सफल बनाने के लिए अमृत सिंह, रूपांजलि सिंह, टिंकू दास, इंद्र सिंह, उपेंद्र मालाकार, रेणु देवी, मीना देवी, रेखा देवी एवं समस्त ठाकुरकुल्ही वासियों का सहयोग मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है