Dhanbad News : धन के पीछे मत भागो, नारायण को अपना लो लक्ष्मी स्वयं आयेंगी : साध्वी शिखा
श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कोयला नगर दुर्गा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
वृज मंडल में नंदोत्सव मनाया जा रहा है. सब खुशी से नाच रहे हैं. गोपियां भी सज धज कर वहां गयीं. सब कुछ न कुछ उपहार लेकर गयी हैं. सब भगवान का दर्शन करने गये हैं. लेकिन मईया रोहिणी उदास हैं. उनकी उदासी के दो कारण है, एक पति कारागार में हैं. दूसरा उनका एक वर्ष के पुत्र बलराम ने अभी तक आंखें नहीं खोली है. रोहिणी को उदास देख मइया यशोदा उन्हें साथ लेकर नंदोत्सव में जाती हैं. रोहिणी बलराम को बाल कान्हा के बगल में लिटा देती हैं. कान्हा का स्पर्श मिलते ही बलराम आंखें खोल देते हैं. यह बातें साध्वी शिखा चतुर्वेदी ने श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कोयला नगर दुर्गा मंदिर में भक्तों से कही. दुर्गा पूजा समिति कोयला नगर द्वारा कथा आयोजित की गयी है. यह कथा का तीसरा साल है.
ये हैं सक्रिय :
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष बीके झा, सचिव अरुण प्रकाश पांडेय, राम खेलावन शर्मा, पवन चौधरी, राजीव बोस, कौशिक चटर्जी, अमृत लाल बाउरी, दारोगा महतो, जितेंद्र महतो, शांतनु बनर्जी, हरेंद्र महतो, बीके भट्ट, विजय मंडल, ऋषिकेश सिंह, रामसुजन सिंह, श्याम प्रकाश पांडेय, टीके तिवारी, अमित शरण, बीएन राणा, डीएन सिंह, गीता दुबे, मुन्नी देवी, अंजनीकांत शुक्ला आदि सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है