14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– पापों से मुक्ति दिलाती है भागवत कथा : रितु साक्षी

धनसार मोड़ स्थित सिद्धि विनायक होटल में सात दिवसीय भागवत कथा की शुरुआत बुधवार को हुई. सुबह में बैंक मोड़ स्थित शक्ति मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

धनबाद.

धनसार मोड़ स्थित सिद्धि विनायक होटल में सात दिवसीय भागवत कथा की शुरुआत बुधवार को हुई. सुबह में बैंक मोड़ स्थित शक्ति मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकली यात्रा में रथ पर राधा-कृष्ण की सजीव झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही. श्रद्धालु यात्रा में झूमते-नाचते नजर आये. महिलाएं सिर पर कलश रख मंगल गीत गाते हुए चल रही थीं. शाम में श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई. वृंदावन से आयी कथावाचक रितु साक्षी द्विवेदी ने अपनी अमृतमयी वाणी से भक्तों को कृष्ण की लीलाओं और धर्म का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि विश्व में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ मानी गयी है. जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वह तीर्थ स्थल कहलाता है. इसके सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियाें को ही मिलता है. ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है. इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा का श्रवण कर अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. ये कथा भगवान श्री कृष्ण के मुख की वाणी है, जिसमें उनके अवतार से लेकर कंस वध का प्रसंग का उल्लेख होने के साथ-साथ इसके जीवन में महत्ता के बारे में भी बताया गया है. कथा के सफल आयोजन में रमेश कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, डॉ रितु राज अग्रवाल, मनोहर दासजी अग्रवाल, जीवन दास अग्रवाल व विवेक अग्रवाल सहित अन्य श्रद्धालु जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें