Dhanbad News : कल कलश यात्रा के साथ शुरू होगी भागवत कथा, न्यू टाउन हॉल में होगा भक्तों का जुटान
कथा प्रतिदिन दोपहर ढाई बजे से प्रारंभ होकर संध्या साढ़े छह बजे समाप्त होगी. हॉल के अंदर दो हजार भक्तों को बैठने की व्यवस्था है.
एकल श्रीहरि वनवासी फाउंडेशन धनबाद चैप्टर के बैनर तले दो से पांच फरवरी तक न्यू टाउन हाॅल में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को अग्रसेन भवन हीरापुर में फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम से जुड़े गौ ग्राम योजना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएन मित्तल ने बताया कि कथा बांचने के लिए अयोध्या से स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज पधार रहे हैं. गिरिजी महाराज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के कोषाध्यक्ष हैं. कथा प्रतिदिन दोपहर ढाई बजे से प्रारंभ होकर संध्या साढ़े छह बजे समाप्त होगी. हॉल के अंदर दो हजार भक्तों को बैठने की व्यवस्था है. इसके अलावा हॉल के बाहर एलइडी लगायी जायेगी, साथ ही भक्तों के बैठने के लिए कुर्सी की भी व्यवस्था की जायेगी. छह फरवरी को सुबह 10 बजे से राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर में कथा व्यास का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को लेकर वनबंधु परिषद के अध्यक्ष केशव हड़ौदिया, सचिव बसंत हेलीवाल, एकल महिला समिति की अध्यक्ष अनुराधा अग्रवाल, एकल श्री हरि सत्संग समिति के अध्यक्ष बलराम अग्रवाल, सचिव नितिन हड़ौदिया, उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता, सह सचिव सुदीप्त चक्रवर्ती, कार्यकारी अध्यक्ष संजय जैन, रविंद्र ओझा, दयानंद तिवारी, नीरज अग्रवाल, मनोज महतो, दशरथ, अभय, बबीता जैन आदि सक्रियता से लगे हैं.
दो को निकलेगी कलश यात्रा :
कथा के पहले दिन सुबह धैया जैन मंदिर के सामने से कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसमें 251 महिलाएं कलश लेकर चलेंगी. यात्रा में हजारों भक्त शामिल होंगे. यात्रा धैया से प्रारंभ होकर रानीबांध, बरटांड़, सिटी सेंटर, कंबाइंड बिल्डिंग होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी. सिटी सेंटर के पास से सजे रथ में कथा वाचक भी शामिल होंगे. कलश यात्रा में शामिल भक्तों के लिए जगह-जगह पेयजल, शरबत, चाय की व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है