Loading election data...

– कतरास में हनुमान जयंती पर भजन संध्या का आयोजन

कतरास में भजन संध्या

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 5:31 PM

कतरास.

कतरास नदी किनारे सालासर बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती पर बुधवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया. जय हो जागरण ग्रुप कतरास के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. भजन संध्या की शुरुआत मुन्ना कुमार ने गणेश वंदना से की. गजानंद आ जाओ… गजानंद आ जाओ… गणेश वंदना के बाद मुन्ना ने हे दुख भंजन मारुति नंदन… शाम सवेरे देखूं तुझको मेरा एक रखवाला लाल लंगोटे वाला…. भक्ति भजन सुनाया. सुरभि सिंह भोजपुरिया ने छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना… उड़े उड़े बजरंगबली…. बबलू बवाली ने मेरी रक्षा करो बजरंगबली…. भक्ति भजन सुनाए. श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. रासबिहारी शर्मा, राजू शर्मा, डॉ बीएन चौधरी, डीएन चौधरी, डॉ धीरज चौधरी, उषा चौधरी, विमला चौधरी, प्रियंका चौधरी आदि मौके पर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version