Dhanbad News: लोहड़ी पर खूब जमा भांगड़ा-गिद्दा का रंग
शक्ति मंदिर कमेटी की ओर से सोमवार को मंदिर परिसर में लोहड़ी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोगों ने आग में तिल, रेवड़ी डालकर सुखमय जीवन की कामना की.
धनबाद.
शक्ति मंदिर कमेटी की ओर से सोमवार को मंदिर परिसर में लोहड़ी का आयोजन किया गया. इस दौरान शक्ति मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. वहीं मंदिर परिसर में बजते ढोल-ताशे के बीच लोगों ने उत्साह के साथ लोहड़ी की परिक्रमा की और लोहड़ी के परंपरागत गीत गाये. ऐसा लगा मानों कोयलांचल में पंजाब उतर आया हो. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने सभी को सबनू लोहड़ी दीयां लख लख बधाइंया.. कहकर शुभकामनाएं दी.जलती लोहड़ी में गुड़, रेवड़ी, बादाम, तिल डाले गये
कार्यक्रम के दौरान मंदिर के पुजारी मुकेश पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर अग्नि प्रज्वलित की. कमेटी के अध्यक्ष ने लोहड़ी जलायी. इसके बाद प्रज्वलित लोहड़ी में गुड़, रेवड़ी, बादाम, तिल, चूड़ा डालकर कमेटी के सदस्यों व अन्य भक्तों ने परिक्रमा की. इसके बाद कार्यक्रम का आनंद सबने लिया. इस अवसर पर दे दे माई लोहड़ी तेरी जीवे जोड़ी.., सुंदर मुदंरिये तेरा कौन विचारा…, दूल्हा भट्टी वाला आदि पारंपरिक गीतों पर सभी जमकर थिरके. सेवा और समर्पण समिति की सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. भांगड़ा व गिद्दा की धूम मची. इस बार कमेटी की ओर से कूपन की व्यवस्था की गयी थी. जिनके पास कूपन था उन्हें ही परिसर में प्रवेश दिया गया. कमेटी की तरफ से सबके लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी. उनके बीच लोहड़ी का प्रसाद बांटा गया.
ये थे उपस्थित :
मौके पर कमेटी के अध्यक्ष एसपी सौंधी, सचिव अरूण भंडारी, राजीव सचदेवा, अरोड़ा, सुरेंद्र ठक्कर, सुरेंद्र अरोड़ा, ब्रजेश मिश्रा, गौरव अरोड़ा समेत समस्त पदाधिकारी व सेवादार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है