DHANBAD NEWS : तालाब में डूबने से भेलाटांड़ की विवाहिता की मौत

रविवार की दोपहर मुन्नी घर में बर्तन धो रही थी. वह कब घर से निकली और तालाब पहुंची. इसकी जानकारी किसी को नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:18 AM
an image

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलाटांड़ की विवाहिता मुन्नी देवी (29 वर्ष) की मौत रविवार को तालाब में डूबने से हो गयी. रविवार की शाम स्थानीय लोगों ने विवाहिता का शव भेलाटांड़ काली मंदिर स्थित तालाब में तैरता हुआ देखा. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन तालाब से शव निकालकर एसएनएमएमसीएच ले गये. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मुन्नी देवी की मौत की पुष्टि कर दी. परिजनों के अनुसार रविवार की दोपहर मुन्नी घर में बर्तन धो रही थी. वह कब घर से निकली और तालाब पहुंची. इसकी जानकारी किसी को नहीं है. मृतका के पति दिनेश प्रसाद डीजीएमएस में वाहन चालक के पद पर कार्यरत हैं. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने तालाब में डूबने से विवाहिता की हुई मौत की जानकारी सरायढेला पुलिस को दे दी है. वहीं शव को मोर्चरी में रखा गया है. सोमवार को परिजनों के फर्द बयान के बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा.

यह भी पढ़ें

मालगाड़ी की चपेट में आने से केंदुआ के वृद्ध की मौत

मालगाड़ी की चपेट में आने से रविवार को केंदुआ बाजार निवासी मुकेश गुप्ता (65 वर्ष) की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार मुकेश रविवार को बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गये. बसेरिया रेलवे फाटक के समीप मालगाड़ी की चपेट में आकर घायल हो गये. उनका दोनो पैर का पंजा कट गया था जबकि दाहिना हाथ मालगाड़ी के झटके से घूम गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. मौके पर कुसुंडा जीआरपी थाना के एएसआई दशमत मुर्मू व आरक्षी बपन कुमार भी पहुंचे. परिजन 108 एंबुलेंस से उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. इसके कुछ देर के बाद ही उनकी मौत हो गयी. सोमवार को उनके शव का पोस्टमार्टम होगा. मुकेश प्रसाद गुप्ता घूम घूम कर भूंजा बेचते थे. इनके परिवार में इनकी माता,पत्नी तारा देवी के अलाव तीन पुत्र व एक पुत्री है. बसेरिया के स्थानीय लोगो ने बताया कि फाटक बंद रहने पर अक्सर लोग बगल से मोटरसाइकिल या पैदल पार करते है. इस कारण दुर्घटना की आशंका अक्सर बनी रहती है. घटना के बारे में मृतक मुकेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजू गुप्ता ने कहा कि कभी कभी घूमने जाते थे. आज पिताजी जी की तबियत कुछ ठीक नहीं थी. फिर भी घूमने के लिए घर से निकल गये. लोगो ने बताया फाटक बंद होने पर बगल के रास्ते से ट्रैक पार कर रहे थे इसी दौरान ट्रेन के चपेट में आ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version