Dhanbad News : धनबाद में खुला गीतांजलि स्टूडियो का पहला आउटलेट, भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने किया उद्घाटन

भारत का अग्रणी हेयर और ब्यूटी ब्रांड है गीतांजलि स्टूडियो, झारखंड में चौथा और देशभर में 200 से ज्यादा आउटलेट, उद्घाटन के अवसर पर सैलून सर्विस में पचास फीसदी तक छूट

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 1:41 AM

धनबाद.

भारत के अग्रणी हेयर और ब्यूटी ब्रांड गीतांजलि स्टूडियो ने धनबाद के सरायढेला, पिनेकल बिल्डिंग में अपना पहला आउटलेट रविवार को लांच किया. गीताजंलि स्टूडियो का झारखंड में चौथा और देशभर में 200 से ज्यादा आउटलेट है. मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट और गीतांजलि स्टूडियो के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित इसरानी और भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री सह गायिका अक्षरा सिंह ने आउटलेट का उद्घाटन किया.

लग्जरी सेवा देना लक्ष्य :

सुमित ने कहा कि हम धनबाद में गीतांजलि स्टूडियो लाकर बेहद खुश हैं. हमारा मकसद हर किसी को बेहतरीन और किफायती लग्जरी सेवाएं देना है. इस शाखा के खोलने से गीतांजलि स्टूडियो का एक नया पन्ना खुल रहा है और मैं उत्साहित हूं कि यहां आने वाले सभी के दिल में अद्वितीय छाप छोड़ेंगे. उद्घाटन के अवसर पर सैलून सर्विस में 50 फीसदी तक छूट का ऑफर दिया गया है. समारोह में सैलून की सेवाओं की एक विशेष पूर्वावलोकन दिखाया गया और सैलून की सुंदर और आलीशान डिजाइन प्रदर्शित किया गया. समारोह में धनबाद सांसद ढुलू महतो, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, उपायुक्त माधवी मिश्रा, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version