चिरकुंडा, लछुरायडीह व झिनाकी में भोक्ता पर्व की धूम

लछुरायडीह में 10 दिनों तक चलेगा मेला

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:13 AM

चिरकुंडा.

तालडांगा स्थित बाउरी टोला में शनिवार से तीन दिवसीय भोक्ता पूजा शुरू हो गयी. पूजा की एक माह से तैयारी चल रही थी. पूजा समिति के प्रदीप बाउरी ने बताया कि प्रथम दिन भक्तों ने स्नान-ध्यान कर संयोत किया. दूसरे दिन उपवास रख कर पूजा-अर्चना करते हैं. तीसरे दिन भोक्ता घुरा का आयोजन होता है. पूजा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है.लछुरायडीह व झिनाकी में भोक्ता पूजा का आयोजनटुंडी. टुंडी प्रखंड के महाराजगंज, लछुरायडीह व झिनाकी में शनिवार को भोक्ता पूजा का आयोजन किया गया.| मंदिर प्रांगण में पूजा करने भक्तों की भीड़ जुटी. लछुरायडीह में काला राय बाबा भोक्ता पूजा 200 से अधिक वर्षों से हो रही है. यहां जेठ पूर्णिमा की रात पूजा होती है. पूजा में आसपास के गांवों के लोग जुटते हैं. रात में मेला भी लगता है. मेला दस दिनों तक रहता है. पूजा के बाद चना सिझा, सूजी, पूड़ी व आम खाने की परम्परा है. अंतिम दिन बलि दी जाती है. 24 जून को संताली जात्रा का आयोजन होगा. झिनाकी में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version