13 को संजोत के साथ शुरू होगा भोक्तिया पर्व
भोक्तिया पर्व को निर्विघ्न पार करने के लिए बूढ़ा बाबा (शिव बाबा) से प्रार्थना कर संकल्प लेंगे
धनबाद.
श्रीश्री चरक पूजा समिति ग्राम पंचायत सरायढेला की ओर से चार दिवसीय भोक्तिया पर्व 13 मई को संजोत के साथ शुरू होगा. समिति के संरक्षक शिव प्रसाद महतो ने बताया : चार दिवसीय भोक्तिया पर्व 13 से 16 मई तक चलेगा. 13 मई को संजोत के साथ भोक्तिया पर्व को निर्विघ्न पार करने के लिए बूढ़ा बाबा (शिव बाबा) से प्रार्थना कर संकल्प लेंगे. संजोत के दिन तालाब में स्नान कर पैता धारण करेंगे. इस दिन से भोक्तिया नंगे पांव घूमेंगे, नमक नहीं खायेंगे. निरामिष भोजन ग्रहण करेंगे. 14 मई को निर्जल उपवास रखकर संध्या में तालाब में स्नान कर शिव मंदिर में बूढ़ा बाबा की आराधना के साथ ढाक सिद्धा पूजा करेंगे. गाजन होगा. इसमें भोक्तिया भजन कीर्तन करेंगे. रात्रि में छऊ नृत्य का कार्यक्रम होगा. पुरुलिया से छऊ नर्तकों को बुलाया गया है. 15 मई को भोक्तिया 35 फीट ऊंचे चरखी पर घूमेंगे. जिनकी मन्नत होगी, वो शरीर में कील चुभो कर घूमेंगे. चरखी पर घूमने से पहले महिलाओं द्वारा उनपर शांति जल डाला जायेगा. चरखी से भोक्तिया बताशा, पेड़ा प्रसाद के रूप में लुटायेंगे. इसे नीचे खड़े भक्त प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे. इस दिन से भोक्तिया नमक ग्रहण करेंगे. 16 मई का नार्ता पर्व होगा. इसमें मन्नत के अनुसार पाठा की बलि दी जायेगी. उसका प्रसाद सामूहिक रूप से ग्रहण किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर समिति के संतोष महतो, तारा रजवार, अमर रजवार, अमित महतो, अजय रविदास एवं अन्य सदस्य सक्रिय हैं.मनायी गयी दानवीर भामाशाह की जयंती : केंदुआ.
बाबा नायक सेवा समिति (तैलिक युवा मंच) केंदुआ करकेंद की ओर से केंदुआ धनबाद मुख्यमार्ग के किनारे सोमवार को दानवीर भामाशाह की जयंती मनायी गयी. इस दौरान दानवीर भामाशाह की तस्वीर पर समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण किया. इस दौरान यहां से गुजरने वाले लोगों को शीतल पेयजल व शरबत पिलायी गयी. मौके पर गोपाल साहू, रामबली साहू, हरि गोपाल साव, राजेंद्र साव, धर्मेंद्र साव, संतोष कुमार साव, बबलू साव, हेमंत साव, रवि साव, विकाश साव (बॉबी), मंटू साव, अंकित साव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है