भूली.
भूली की सांस्कृतिक संस्था कला निकेतन की रंगकर्मी शैव्या सहाय ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) दिल्ली में भी अपना परचम लहराया है. शैव्या का चयन एनएसडी दिल्ली में हुआ है. एनएसडी दिल्ली में चयन के लिए पूरे भारत से कुल 1114 कलाकारों ने भाग लिया था. पूरे देश में चयनित 32 कलाकारों में झारखंड व बिहार से एकमात्र प्रतिभागी हैं. शैव्या को 85.10 अंक प्राप्त हुए है. वरिष्ठ रंगकर्मी व नाट्य संस्था कला निकेतन के निदेशक बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा की पुत्री शैव्या का सत्र 2021-2022 के लिए चयन एनएसडी वाराणसी में हुआ था. वह यहां से पास आउट हैं. शैव्या बचपन से ही कला निकेतन में नाटक, नृत्य एव संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं. वह कई नृत्य व नाटक का निर्देशन भी कर चुकी हैं. उनके चयन से भूली समेत पूरे झारखंड व बिहार के रंगकर्मियों में हर्ष है. शैव्या की इस उपलब्धि पर कला निकेतन के संरक्षक राजेंद्र कुमार, अध्यक्ष कमलेश पांडेय, उपाध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, सतीश कुंदन, नूतन सिन्हा, पूर्व पार्षद अशोक यादव, रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, धर्मवीर कुमार, क्रान पासवान, दीपक पंडित, प्रवीर कुमार, संजय सिन्हा, इश्तेयाक अहमद, राकेश कुमार, चंदन यादव, आकाश सहाय, किरण सिन्हा, रंजीत मिश्रा, दुलार चंद्र यादव, भीम महतो, कुलसुम, प्रियंका कुमारी, रिया कुमार अंकित कुमार निशांत कुमार आदि शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है