ग्रामीणों के विरोध के बीच सुदामडीह फायर पैच का भूमि पूजन

ग्रामीणों के विरोध के बीच रविवार को बीसीसीएल सुदामडीह एएसपी कोलियरी के इस्ट वार्ड एक्सटेंशन ऑफ फायर पैच का भूमि पूजन किया गया. ग्रामीणों ने कंपनी पर बिना सूचना दिये भूमि पूजन का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 1:05 AM

जोड़ापोखर.

ग्रामीणों के विरोध के बीच रविवार को बीसीसीएल सुदामडीह एएसपी कोलियरी के इस्ट वार्ड एक्सटेंशन ऑफ फायर पैच का भूमि पूजन किया गया. आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन के दौरान पूर्व मेयर इंदू सिंह, उनकी पुत्र वधू आसनी सिंह, गुरुपाल सिंह आदि मौजूद थे. भूमि पूजन के दौरान न्यू सवारडीह व थाना बस्ती के ग्रामीण पहुंचे और आउटसोर्सिंग कंपनी पर सूचना नहीं देने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक वार्ता नहीं हो जाती है, तबतक आउटसोर्सिंग का काम शुरू नहीं होने दिया जायेगा. सूचना पाकर सुदामडीह थानेदार सूरज कुमार रजक पहुंचे और बीसीसीएल के अधिकारियों व ग्रामीणों से बात की.

आज होगी त्रिपक्षीय वार्ता :

इस दौरान कहा गया कि सोमवार की शाम चार बजे प्रबंधन, प्रशासन व ग्रामीणों की त्रिपक्षीय वार्ता होगी. इसके बाद ग्रामीण लौट गए. थानेदार ने कहा कि प्रबंधन एवं ग्रामीणों की आपसी सहमति से ही नये पैच का काम चालू होगा. मौके पर एजीएम सुशील कुमार, पीओ अनिल कुमार, प्रबंधक डी माजी, सर्वेयर भरत वैष्णव, पीएमआर के मिश्रा, सेफ्टी अधिकारी एके झा, वाईके सिंह, नागेंद्र सिंह आदि थे.

ग्रामीणों को उपलब्ध करायी जायेगी सुविधाएं :

इस संबंध में एएसपी कोलियरी के पीओ अनिल कुमार ने कहा कि ग्रामीण विस्थापितों को विस्थापन के साथ ही कंपनी के नियमानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version