जोरदार आवाज के साथ भटका में भू-धंसान, घरों में पड़ी दरार

निरसा थाना क्षेत्र के फटका शिव मंदिर के पीछे जंगल में दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण शनिवार की देर रात जोरदार आवाज के साथ लगभग सौ मीटर लंबाई व 10 मीटर गहराई में जमीन धंस गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 1:10 AM
an image

निरसा.

निरसा थाना क्षेत्र के फटका शिव मंदिर के पीछे जंगल में दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण शनिवार की देर रात जोरदार आवाज के साथ लगभग सौ मीटर लंबाई व 10 मीटर गहराई में जमीन धंस गयी. इस घटना से पांडेयडीह तीन नंबर बस्ती के लोग दहशत में हैं. तीन चार घरों में दरारें पड़ गयी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि आसपास का क्षेत्र कोल बेयरिंग एरिया है. करीब दो-तीन दशक पूर्व इसीएल ने कोयला खनन किया था. बाद में वहां अवैध खनन होने लगा. यह पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व भी भू धंसान की घटनाएं हुई हैं. भू-धंसान से डर सहमे लोग सड़क पर आ गये हैं. इसीएल प्रबंधन ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि एक सप्ताह पहले इसीएल प्रबंधन के साथ अवैध खनन स्थलों की भरायी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version