धनबाद में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, जब्त की नकली शराब की बड़ी खेप
निरसा थाना क्षेत्र के जोगीतोपा इलाके में विकास सहनी नामक अवैध शराब के लिए कुख्यात धंधेबाज की मिनी नकली अंग्रेजी शराब फेक्ट्री पर पुलिस ने दबिश दी.
कोयलांचल धनबाद में अवैध शराब बनाे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर बार छापेमारी होती है,शराब जब्त होती है, शराब बनाने की सामग्री जब्त होती है,लेकिन धंधेबाज फरार हो जाते हैं. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है. धनबाद में उत्पाद विभाग ने सहायक उत्पाद आयुक्त संजय मेहता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रावाई की है .
क्या है पूरा मामला
निरसा थाना क्षेत्र के जोगीतोपा इलाके में विकास सहनी नामक अवैध शराब के लिए कुख्यात धंधेबाज की मिनी नकली अंग्रेजी शराब फेक्ट्री पर पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब,स्प्रिट/ कैमीकल, झारखंड उत्पाद का फर्जी स्टीकर, कार्क, लेबल-रैपर और बॉटल बरामद किया है, लेकीन हर बार की तरह इस बार भी धंधेबाज फरार हो गए. आपको बता दें कि विकास सहनी के द्वारा लगातार जगह बदल बदल कर नकली शराब निर्माण करवाया जाता है. उत्पाद विभाग ने पहले भी चार बार छापेमारी कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है पर आज तक सहनी पुलिस अथवा उत्पाद विभाग की पकड़ से दूर है.
Also Read : धनबाद : कतरास में जोरदार धमाके की आवाज के साथ धंसी जमीन, लोगों में फैली दहशत