कोलकाता-ग्वालियर एक्सप्रेस से टकरायी बाइक, सवार की मौत

ट्रेन की चपेट मे आकर बाइक सवार की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 9:48 PM

गोमो व मतारी स्टेशन के बीच की घटना

गोमो/तोपचांची. मतारी तथा गोमो स्टेशन के बीच 12319 अप कोलकाता-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से बुधवार शाम छह बज कर पांच मिनट पर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की उम्र लगभग 35 साल है. आरपीएफ ने बताया कि मामला तोपचांची थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार 12319 अप कोलकाता-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस बुधवार की शाम धनबाद से गोमो की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी. बाइक सवार एक युवक रेल पटरी पार कर रहा था. ट्रेन का चालक दल हॉर्न बजाते हुए आ रहा था, लेकिन बाइक सवार ट्रेन की गति को नहीं समझ सका और बाइक से लाइन पार होने लगा. इस दौरान मतारी स्टेशन से तीन किमी आगे गोमो की ओर पोल नंबर 293/11 के ट्रेने बाइक संख्या जेएच 10 एयू, 5172 को चपेट में ले लिया. उससे बाइक के परखच्चे उड़ गये और सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रेन की रफ्तार 110 किमी/ घंटे थी. घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम से पाते ही धनबाद आरपीएफ तुरंत घटनास्थल पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक शव का पहचान नहीं हो पायी है. उसके शरीर पर चेक गमछा ओढ़ा हुआ है. शव को तोपचांची पुलिस ने जब्त कर लिया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version