28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : सड़क पार कर रहे युवक को बचाने में बाइक ट्रैक्टर से टकरायी, चालक की हुई मौत

Dhanbad News : सड़क पार कर रहे युवक को बचाने में बाइक ट्रैक्टर से टकरायी, चालक की हुई मौत

Dhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित तोपचांची थाना के समीप पैदल सड़क पार कर रहे व्यक्ति को बचाने में अज्ञात ट्रैक्टर से टकरा कर सड़क पर गिरने से एक युवक की सोमवार को मौत हो गयी़. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरिहरपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी मो शमीम अंसारी (45) मोटरसाइकिल से तोपचांची की ओर आ रहा था. उस मोटरसाइकिल में उसकी पत्नी व बेटा भी सवार था. थाना के सामने जीटी सिक्सलेन पार कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के समय मोटरसाइकिल असंतुलित हो कर सड़क पर खड़ी अज्ञात टैक्टर से टकरा कर गिर गयी, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आयी.

घटना की खबर पाते ही तोपचांची पुलिस घटनास्थल ने पहुंच स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी साहोबहियार घायल को भेजा. वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसएसएनएमएमसीएच भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर तोपचांची पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

टोटो लगाने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों से शिकायत

निरसा थाना क्षेत्र के निरसा जामताड़ा रोड निरसा चौक में टोटो लगाने को लेकर रविवार की शाम दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने अलग-अलग शिकायत निरसा पुलिस में की है.पुलिस को दी शिकायत में उपप्रमुख के पति मल्लेश्वरी यादव ने कहा है कि रविवार की शाम करीब 4 बजे वह एवं मुखिया पति योगेंद्र यादव निजी काम के बाद अपने घर लौट रहे थे. तभी निरसा चौक पर सड़क पर ही चार-पांच टोटो को बेतरतीब ढंग से खड़ा कर जाम कर दिया गया था. हमलोग भी जाम में फंसे हुए थ. तभी एमपीएल की और से एक कार में एक गंभीर बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ति को कुछ लोग अस्पताल ले जा रहे थे. उनलोगों के आग्रह पर टोटो चालकों से जाम हटाने को कहा तो सिंदरी कॉलोनी निवासी नंदू चौहान, पोद्दारडीह निवासी रवि बाउरी एवं सौरभ बाउरी सहित 4- 5 अज्ञात लोगों ने मारपीट की. पैसे भी निकाल लिये. इधर दूसरे पक्ष की ओर से सौरभ बाउरी ने भी पुलिस से शिकायत की है. उसमें उन्होंने निरसा खटाल निवासी चार पांच लोगों के खिलाफ शिकायत कर उन्हें एवं टोटो चालक नंदू चौहान, रवि बाउरी को मारपीट कर सिर फोड़ देने, रंगदारी करने, छिनतई करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है.

हाइवा ने तार नोचा, तो पोल दुकान पर गिरा, बाल-बाल बचा दुकानदार

रविवार की देर रात लगभग तीन बजे पोखरिया घोषालडीह सड़क पर घोषालडीह के पास एक बालू लदे हाइवा ने परिचालन के दौरान बिजली के तार को नोच डाला, जिसके झटके से बिजली के तीन पोल टूट कर गिर गये. इसी क्रम में बिजली का एक पोल टूट कर सड़क किनारे स्थित मुकेश मंडल की दुकान की छत पर गिर गया, जिससे एस्बेसट्स टूट गया. दुकान के अंदर ही सो रहे मुकेश मंडल बाल-बाल बच गया अन्यथा अनहोनी घटना घट सकती थी. विभाग के कर्मी मरम्मत में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें