बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकाल कर रोड पर खड़े कोलकर्मी का बैग लेकर बाइक सवार

कोलकर्मी का पैसा लेकर भागे चोर

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:07 PM

धनबाद कार्मिक नगर का रहने वाला है लिपिक ओम प्रकाश प्रसाद, भागा के पास की घटना

झरिया. धनबाद कार्मिक नगर निवासी लोदना क्षेत्र के जीनागोड़ा कांटा घर में लिपिक ओमप्रकाश प्रसाद से बाइक सवार अपराधी गुरुवार की दोपहर में भागा स्थित लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समीप से हैंड बैग झपट कर फरार हो गये. बैग में डेढ़ लाख रुपये व अन्य जरूरी कागजात थे. पीड़ित लिपिक ने बताया कि अपनी पुत्री की शादी को लेकर मार्केटिंग के लिए बैंक ऑफ इंडिया फुसबंगला भागा शाखा से पैसे निकाल कर सड़क किनारे खड़ा था, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक उनके समीप आये और उनके हाथ से बैग झपट कर तेज रफ्तार में झरिया की ओर भाग निकले. जब-तक वह कुछ समझ पाता, बाइक सवार उनकी आंखों से ओझल हो गये. घटना के बाद लिपिक ने झरिया थाना पहुंच कर इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद झरिया ने आसपास के दुकानदारों से घटना की जानकारी ली. कई सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसके हाथ से बैग झपट लिया. वह काला रंग की शर्ट पहने हुए था. बैग में पैसे के अलावा बैंक पासबुक, पत्नी का आधार कार्ड, पैन कार्ड , एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी कागजात था. स्थानीय लोगों का कहना था कि लोकसभा चुनाव को लेकर चौक चौराहे पर पुलिस जांच के लिए तैनात है. इसके बावजूद अपराधी घटना को दिनदहाड़े अंजाम देकर चले गये. झरिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version