Dhanbad News : लोयाबाद में बाइक सवार एक लाख रुपये से भरा थैला उड़ाया

Dhanbad News : लोयाबाद में बाइक सवार एक लाख रुपये से भरा थैला उड़ाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 12:24 AM

Dhanbad News : करकेंद एसबीआइ से पैसे निकालकर घर आ रहे लोयाबाद पावर हाउस निवासी ललन सिंह से लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा में अपराधियों ने एक लाख रुपए की छिनतई कर ली. घटना एकडा स्थित राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के पास शुक्रवार के दिन के साढ़े 12 बजे की है. पीड़ित कर्मी ने इस संबंध में लोयाबाद थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ललन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह एसबीआइ के करकेंद स्थित शाखा से एक लाख रुपये निकाला. वह अपने घर लोयाबाद पावर हाउस आने के लिए टेंपो पर सवार हो गया. टेंपो के किनारे बैठा हुआ था. हाथ में एक प्लास्टिक के झोला में उक्त रकम, चेकबुक व पासबुक था. मंदिर के पास मोड़ पर टेंपो जैसे ही घुमा, पीछे से मोटरसाइकिल से आ रहे दो अपराधियों ने प्लास्टिक का झोला छीन लिया. उसके बाद फरार हो गया. उन्होंने बताया वह अपने एक दोस्त की मदद करने के लिए बैंक से रकम निकाली थी. एक अपराधी हरा रंग की शर्ट पहना हुए था. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका है. पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version