धनबाद.
खुद को पुलिस बताकर कोयला ले जा रहे गोधर काली बस्ती निवासी नितेश कुमार से बाइक छीनने के आरोपी को मंगलवार को पुलिस ने पकड़ लिया है. गाेधर काली बस्ती निवासी नितेश कुमार के अनुसार नौ जनवरी को उक्त युवक ने कोर्ट मोड़ के पास खुद को पुलिस बता कर उसकी बाइक, पैसे, मोबाइल समेत अन्य सामान छीन लिये थे. घटना के बाद नितेश ने इसकी शिकायत धनबाद थाना में की थी. मंगलवार को स्टेशन रोड में उक्त युवक नितेश को दिख गया. उसने तत्काल थाना पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बता दें कि नौ जनवरी को नितेश कुमार बाइक से कोयला लेकर गोविंदपुर जा रहा था. इसी दौरान कोर्ट मोड़ के पास उक्त युवक ने उसकी बाइक रोक दी. उसने खुद को पुलिस का अधिकारी बताकर उसके साथ मारपीट की. फिर उसकी बाइक व अन्य सामान लेकर भाग गया. घटना के बाद नितेश थाना पहुंचा, तो पता चला कि उक्त युवक पुलिस में नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है