बाइकर्स ने थोक व्यापारी के गले की चेन छीनी, थाना में शिकायत
व्यवसायी के गले से चेन छिनतई
झरिया.
लाल बाजार निवासी चॉकलेट आदि के थोक व्यापारी राजेश साहू से उनके आवास के समीप बुधवार को सरेआम उनके गले से चेन छीन कर बाइक सवार दो युवक फरार हो गये. हालांकि चैन छिनतई की घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. शिकायत राजेश साहू ने झरिया थाना में मंगलवार की रात की है. अपनी शिकायत में राजेश साहू ने पुलिस को बताया कि सब्जी मंडी से खरीदारी कर स्कूटी संख्या-जेएच10बीआर-2008 से अपने आवास पहुंचा. आवास के बाहर स्कूटी खड़ा कर ही रहा था कि अचानक पीछे से काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आए और तेजी से झपट्टा मारा. तब तक कुछ समझ पाता कि बाइक पर सवार दोनों युवक तेजी से फरार हो गये. जो चिल्ड्रेन पार्क मोड़ होते हुए निकल भागे. इधर शिकायत के बाद झरिया पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है