धोखाधड़ी मामले में ब्लॉक की गयी ऊर्जा मित्रों की बिलिंग आइडी

संबंधित उपभोक्ताओं को जेबीवीएनएल ने भेजा 3.62 लाख का बिल

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:13 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

ऊर्जा मित्रों द्वारा विभाग के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप सिद्ध होने पर सोमवार को जेबीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप के निर्देश पर तीन ऊर्जा मित्रों की बिलिंग आइडी ब्लॉक कर दी गयी है. वहीं संबंधित उपभोक्ता को विभाग ने 3.62 लाख रुपये का बिल भेजा है. ज्ञात हो कि बिजली बिल को लेकर जेबीवीएनएल के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आने के बाद तीनों ऊर्जा मित्रों को पहले ही बिलिंग कार्य से मुक्त कर दिया गया था. इसके बाद अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप के नेतृत्व में जांच शुरू की गई थी. जांच में ऊर्जा मित्रों पर चीरागोड़ा के जिस उपभोक्ता के साथ मिलकर जेबीवीएनएल को चपत लगाने का आरोप लगा था, उसका सत्यापन होने पर मंगलवार को ऊर्जा मित्र अरिजीत मिश्रा, पंकज रवानी व विश्वास की बिलिंग आइडी ब्लॉक कर उक्त उपभोक्ता को 3.62 लाख रुपये का बिल भेजा गया है. मामले में अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में आगे जांच चल रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि धोखाधड़ी में ऊर्जा मित्र का किसने साथ दिया था. अधीक्षण अभियंता ने सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की बात कही है. इधर, ऊर्जा मित्र अरिजीत मिश्रा ने मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.

जाने क्या है मामला :

तीन ऊर्जा मित्रों ने चीरागोड़ा के एक अपार्टमेंट का लाखों रुपये का बिजली बिल कम कराने के एवज में पैसे लिये. अपार्टमेंट में लगे मेन कॅमर्शियल मीटर को शॉर्ट-सर्किट से खराब कर दिया गया. बाद में नया मीटर लगवाया गया. खुद से मीटर खराब की रिपोर्ट तैयार की. इसके जरिए एवरेज बिल तैयार कर उपभोक्ता को लाभ पहुंचाया गया.

बिल कम कराने लिए पहले भी लग चुका है पैसे लेने का आरोप:

बिजली बिल कम कराने के लिए के एवज में उपभोक्ताओं से पैसे की मांग करने का आरोप पहले भी ऊर्जा मित्र अरिजित मिश्रा पर लग चुका है. उस दौरान बिलिंग एजेंसी के अंतर्गत ऊर्जा मित्र काम करते थे. इस वजह से एजेंसी को शोकॉज किया गया था. एजेंसी के ब्लैक लिस्ट होने के बाद से एडहॉक बेसिस पर ऊर्जा मित्रों से काम लिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version