19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : 1951-52 में पहली बार बिनोद बाबू बलियापुर विधानसभा क्षेत्र से लड़े थे चुनाव

यादों के झरोखों से : अपने पहले चुनाव में रहे थे अंतिम पायदान पर, चार बार विधानसभा चुनाव में मिली नाकामी, 1980 में टुंडी विधानसभा सीट से जीते

आज झारखंड की राजनीति में बिनोद बिहारी महतो उन गिने चुने राजनीतिक शख्सियतों में शुमार हैं, जिनके नाम की झारखंड में राजनीति करने वाले दल और नेता कसमें खाते हैं. झारखंड की राजनीति में बिनोद बाबू का काफी गहरा प्रभाव रहा है. उनके निधन के 33 सालों के बाद भी झारखंड की राजनीति में एक बड़ा धड़ा उनके नाम के इर्द-गिर्द घूमता है. लेकिन जब बिनोद बाबू ने राजनीति में पहली बार कदम रखा, तो उन्हें खुद नाकामी झेलनी पड़ी थी. बिनोद बाबू ने अपने चार दशक के राजनीति जीवन में सात बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था. इसमें 1980 में टुंडी, 1985 में सिंदरी और फिर 1990 में टुंडी विधानसभा सीट से ही सफलता हासिल की थी, लेकिन इससे पहले चार बार उन्हें विधानसभा चुनाव में नाकामी मिली थी. बिनोद बाबू ने पहली बार बलियापुर विधानसभा सीट (अब अस्तित्व में नहीं है) से 1951 -52 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. तब उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. उस समय चुनाव मैदान में सात प्रत्याशी थे. वह सातवें नंबर रहे थे. उन्हें कुल 403 वोट मिले थे. बलियापुर विधानसभा सीट से तब झरिया राजा काली प्रसाद सिंह विजयी हुए थे.

1957 में निरसा :

बिनोद बाबू ने दूसरी बार निरसा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ा था. उन्होंने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया था. इस चुनाव में वह दूसरे नंबर पर रहे थे. वह कांग्रेस प्रत्याशी राम नारायण शर्मा से हार गये थे. जहां श्री शर्मा को 17890 वोट मिले थे, वहीं बिनोद बाबू को 7938 वोट मिले थे.

1962 में जोड़ापोखर :

बिनोद बाबू ने तीसरी बार जोड़ापोखर विधानसभा सीट (अब अस्तित्व में नहीं है) से भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने इस बार भी बेहतर प्रदर्शन किया था. इस चुनाव में भी वह दूसरे नंबर पर रहे थे और कांग्रेस प्रत्याशी राम नारायण शर्मा से ही हार गये थे. श्री शर्मा को तब 14,931 वोट मिले थे. वहीं बिनोद बिहारी महतो को 9820 वोट मिले थे.

1972 में टुंडी :

बिनोद बाबू ने 1962 के बाद सीधे चौथी बार टुंडी विधानसभा क्षेत्र से 1972 में फिर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में थे. इस चुनाव में वह तीसरे नंबर पर रहे थे. तब यहां से कांग्रेस प्रत्याशी सत्य नारायण सिंह चुनाव जीते थे. जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय जन संघ के प्रत्याशी सत्य नारायण दुदानी रहे थे.

1980 से जीत :

बिनोद बाबू पहली बार टुंडी विधानसभा सीट से 1980 में चुनाव जीतने में सफल हुए थे. इस बार वह झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से चुनाव लड़े थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नौरंगदेव सिंह को हराया था. वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सत्य नारायण दुदानी रहे थे. इसके बाद बिनोद बाबू ने 1985 में सिंदरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मुख्तार अहमद को हराया था. बिनोद बाबू को 22,487 वोट मिले थे. जबकि मुख्तार अहमद को 20,708 मत मिले थे. 1990 में उन्होंने तीसरी बार टुंडी विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. तब उन्होंने कांग्रेस के उदय कुमार सिंह को हराया था. उन्होंने जीवन का अंतिम चुनाव गिरिडीह लोक सभा सीट से लड़ा था. इसमें वह विजयी रहे थे. उनका निधन 18 दिसंबर 1991 को हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें