पक्षी ने उड़ाई सरायढेला फीडर की बिजली
पांच घंटे बिजली गुल, परेशान रहे लोग
धनबाद.
पारा चढ़ने के साथ ही शहर में बिजली संकट गहराता जा रहा है. कभी डीवीसी के कारण तो कभी बिजली विभाग के सिस्टम में आयी खराबी के कारण लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ रहा है. सरायढेला फीडर में पक्षी फंस जाने के कारण शॉट सर्किट हो गया. इसके कारण पतराकुल्ही समेत अन्य इलाकों में पांच घंटे बिजली गुल रही. सुबह करीब छह बजे खराबी आने के बाद बिजली को बंद कर दिया गया. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग कर खराबी को खोजा. इसे दुरूस्त होने पर 11 बजे के बाद बिजली आपूर्ति की गयी, लेकिन इसके बाद भी बिजली का आना-जाना लगा रहा. सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक इलाकों को मुश्किल से चार से पांच घंटे बिजली मिली.गोधर वन व टू ब्रेक डाउन :
शनिवार की शाम करीब पांच बजे डीवीसी का गोधर वन व टू सर्किट ब्रेक डाउन हो गया. इसके कारण नया बाजार, वासेपुर, भूली, हीरापुर समेत अन्य इलाकों में बिजली संकट गहरा गया. हीरापुर को कांड्रा से रोटेशन पर बिजली दी गयी, लेकिन बाकी जगहों पर देर रात तक अंधेरा ही रहा. खराबी को दूर करने के बाद देर रात तक बिजली की आपूर्ति शुरू की गयी.गरमी ने किया तबाह :
बिजली संकट से हर वर्ग के लोग परेशान हैं. दिन भर चल रही लोड शेडिंग के बीच खराबी आने पर बिजली कट से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. विभाग की ओर से तैयारी को लेकर मेंटेनेंस किया जाता है, लेकिन लोड बढ़ने के साथ ही सारी तैयारी धरी-की-धरी रह जाती है. उपभोक्ता अभियंताओं को फोन करें तो सिर्फ खराबी के कारण बिजली बंद रहने की जानकारी दी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है