धनबाद/ सिंदरी.
विपरित परिस्थतियों में भी बीआइटी सिंदरी के छात्रों का बेहतर प्लेसमेंट हो रहा है. जहां देश भर के आइआइटी व एनआइटी को इस वर्ष वैश्विक राजनीति के कारण छात्रों का प्लेसमेंट कराने में परेशानी आ रही है. वहीं बीआइटी सिंदरी में बेहतर प्लेसमेंट हो रहा है. मंगलवार को आर्चर कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग ने छह छात्रों का चयन किया. कंपनी के प्लेसमेंट साक्षात्कार में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के नौ, इलेक्ट्रिकल के सात, मैकेनिकल के तीन, केमिकल के नौ तथा माइनिंग इंजीनियरिंग ब्रांच के चार छात्रों ने भाग लिया. बीआइटी के अधिकारी डाॅ घनश्याम ने बताया कि ग्लोबल आर्चर के सीएमडी सरोज नायक, निदेशक व सीइओ नूपुर आप्टे तथा निदेशक एचआर यूके मिश्रा ने छात्रों का साक्षात्कार लिया. इसके साथ ही संस्थान में इस वर्ष करीब 350 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है. आने वाले दिनों में यहां आंकड़ा 450 पार होने की उम्मीद है.पिछले दो साल से रिकार्ड प्लेसमेंट
बीआइटी सिंदरी के करियर डेवलपमेंट सेंटर के अध्यक्ष प्रो घनश्याम ने बताया कि सत्र 2019-23 बैच के 626 छात्रों को संस्थान से प्लेसमेंट मिला था. उस सत्र के दौरान छात्रों को कुल 901 जॉब ऑफर मिले थे, वहीं 2020-24 बैच में 541 प्लेसमेंट्स हुआ था. इनमें कुल 585 जॉब ऑफर्स मिले थे.
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों की मांग अधिक
पिछले दो साल में सबसे अधिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 96.16 फीसदी के साथ सबसे उच्चतम प्लेसमेंट दर है. उसके बाद मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग का स्थान 94.62 प्रतिशत, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में भी 94 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिली है. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ने 90.70 प्रतिशत, माइनिंग इंजीनियरिंग ने 90.2 प्रतिशत, आइटी और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ने क्रमशः 89.36 और 88 प्रतिशत प्लेसमेंट्स हासिल किया है. प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में 75.61 प्रतिशत और सिविल इंजीनियरिंग में सबसे कम 60 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है