BIT Sindri: पढ़ाई में आर्थिक तंगी बनी बाधा, झारखंड के आदिवासी बेटे का बीआईटी सिंदरी में नहीं हो रहा एडमिशन

BIT Sindri: आदिवासी छात्र संजीव कुमार कर्मा का महज नौ हजार रुपए के अभाव में बीआईटी सिंदरी में नामांकन नहीं हो पा रहा है. वह पश्चिमी सिंहभूम का रहनेवाला है. संस्थान का वह पिछले कई दिनों से चक्कर लगा रहा है.

By Guru Swarup Mishra | July 30, 2024 10:22 PM

BIT Sindri: सिंदरी, अजय उपाध्याय-बीआईटी सिंदरी में बीटेक पाठ्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम के आदिवासी छात्र संजीव कुमार कर्मा का नामांकन महज नौ हजार रुपए के अभाव में नहीं हो पाया है. बीआईटी सिंदरी में मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन था. बताया जाता है कि काउंसेलिंग में संजीव कुमार कर्मा को बीआईटी सिंदरी में आईटी ब्रांच अलॉटमेंट हुआ है, लेकिन नामांकन के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं. कई दिनों से वह संस्थान का चक्कर लगा रहा है.

गरीब परिवार से है संजीव

संजीव कुमार कर्मा नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को भी धनबाद के बीआईटी सिंदरी पहुंचा था. संकायाध्यक्ष डॉ डीके तांती को उसने अपनी दयनीय स्थिति से अवगत कराया. संजीव ने बताया कि उसके पास नामांकन के लिए 9000 रुपये नहीं हैं. वह एसटी केटेगरी से है. उसके पिता अर्जुन कर्मा पश्चिम सिंहभूम में रेलवे के संवेदक के यहां दैनिक वेतन पर काम करते हैं. उसकी चार छोटी बहनें हैं, जिसमें तीन पढ़ती हैं. संजीव कुमार ने मारवाड़ी से 10 प्लस 2 हाईस्कूल से 73 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट में सफलता हासिल की थी. संजीव ने बताया कि उसने अपने पिता के पास नामांकन के लिए एडवांस रुपये मांगे थे, लेकिन संवेदक ने पिता को एडवांस नहीं दिया. इस वजह से उसका नामांकन नहीं हो पाया है.

मामला संज्ञान में है : निदेशक

इस संबंध में बीआईटी सिंदरी के निदेशक डॉ पंकज राय ने बताया कि एक छात्र का रुपए के अभाव में नामांकन नहीं हो पा रहा है. मामला मेरे संज्ञान में आया है. उसे बुधवार तक समय दिया गया है.

Also Read: आइआइटी आइएसएम में 1016 बीटेक विद्यार्थियों ने कराया फिजिकल वेरीफिकेशन

Also Read: Hemant Soren Gift: झारखंड में 21 से 50 साल की महिलाओं को हेमंत सरकार का तोहफा, हर महीने मिलेंगे एक हजार, तीन अगस्त से लगेगा शिविर

Next Article

Exit mobile version