Dhanbad News: बीआइटी के विद्यार्थियों ने किया इकोलॉजिकल पार्क का भ्रमण
Dhanbad News:बीआइटी सिंदरी के थर्ड इयर (माइनिंग ) के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने शुक्रवार को बेड़ा कोलियरी स्थित इकोलॉजिकल पार्क का भ्रमण किया.
Dhanbad News:बीआइटी सिंदरी के थर्ड इयर (माइनिंग ) के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने इको- माइन टूरिज्म के तहत शुक्रवार को बीसीसीएल बेड़ा कोलियरी स्थित गोवर्धन इकोलॉजिकल पार्क का भ्रमण किया. इस दौरान पार्क में बीसीसीएल पर्यावरण विभाग के रोहित सैनी, चिराग चोपड़ा, निखिल सिंह, अंचल पटेल ने विद्यार्थियों को इकोलॉजिकल रेस्टोरेशन विधि से बंजर ओबी डंप को हरियाली में बदलने का तरीका बताया. बताया गया कि ओबी डंप में घास के बीज को मिट्टी के छोटे-छोटे बॉल में डाल कर छींटा जाता है. कई चरणों की प्रक्रिया के बाद बांस, बैर सहित विभिन्न तरह के पेड़-पौधे लगाये गये हैं. गोवर्धन इकोलॉजिकल पार्क बीसीसीएल में पर्यावरण संतुलन के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट उदाहरण है.
एडूविटे के प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
बीआइटी सिंदरी में एडूविटे की ओर से आयोजित तीन दिवसीय करियर उत्कृष्टता प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ. एडूविटे संस्था के सीइओ अंकित रावल, सदस्य नंदन कुमार, अमीनुद्दीन, दिवाकर रावल ने प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को प्रेरक शक्ति और विशेषज्ञता के मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. बीआइटी के निदेशक डाॅ पंकज राय, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डाॅ घनश्याम, सांस्कृतिक सोसाइटी के प्रभारी डाॅ अभिषेक आनंद हेम्ब्रम ने इस प्रशिक्षण से संस्थान के छात्रों को काफी लाभ होगा. 100 प्रशिक्षणार्थियों के बीच को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है