भाजमो धनबाद सीट से लड़ेगा चुनाव : सरयू राय

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक ने कहा : धनबाद में कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं दिया है समर्थन

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 7:27 PM

विशेष संवाददाता, धनबाद,

भारतीय जनतंत्र मोर्चा धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा. पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय ने सोमवार को धनबाद में प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी यहां से चुनाव मैदान में उतरेंगे. प्रत्याशी की घोषणा 24 घंटे के अंदर होगी. उन्होंने कहा कि धनबाद में विचारधारा की लड़ाई है. भाजमो नेतृत्व ने तय किया है कि पार्टी को यहां से प्रत्याशी उतारना चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि धनबाद में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन नहीं दिया गया है. कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह उनसे मिलने जमशेदपुर आयी थीं, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत रूप से आशीर्वाद दिया था. पार्टी की ओर से समर्थन नहीं दिया है.

ढुलू महतो पर कई संगीन मामले लंबित :

उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार किया. कहा कि भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने चुनाव आयोग में जो एफिडेविट दिया है उसके अनुसार भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो पर अभी 19 मामले लंबित हैं. केवल दो मामलों में ही सजा हुई है. जबकि वर्ष 2022 में धनबाद के एसएसपी ने झारखंड उच्च न्यायालय में एक रिपोर्ट दी थी जिसके अनुसार भाजपा प्रत्याशी श्री महतो पर इससे कहीं ज्यादा मामले लंबित हैं. साथ ही उन्हें चार मामलों में सजा हुई है. लंबित मामलों में 22 संगीन धाराएं भी हैं, जिसमें पांच से 10 वर्ष तक की सजा हो सकती है. सभी मामले कई वर्षों से पेंडिंग हैं. भाजमो इन मुकदमों के जल्द निष्पादन की मांग करती है. धनबाद में एमपी, एमएलए कोर्ट की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए.

अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करें भाजपा कार्यकर्ता:

श्री राय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को इस बार अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करना चाहिए. भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने चुनाव आयोग को दिये एफिडेविट में कहा है कि ढुलू महतो पार्टी के सबसे अच्छे कार्यकर्ता हैं. यह भाजपा कार्यकर्ताओं की बेइज्जती है. जब श्री महतो जेवीएम में थे तब भाजपा ने बाघमारा को आतंक मुक्त करने की बात कही थी. अब श्री महतो भाजपा में आ गये तो उनके सारे अपराध खत्म हो गये. प्रेस कांफ्रेंस में भाजमो के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, विजय झा, जिलाध्यक्ष उदय सिंह, कृष्णा अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version