धनबाद के कोने-कोने पर भाजपा, आजसू ने लगाये होर्डिंग व बैनर

पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने ज्वाइंट ऑर्डर निकाल दिया है और सभी अधिकारियों को अलग अलग स्थानों पर ड्यूटी दी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2024 4:06 AM
an image

धनबाद : पीएम की एक मार्च को होने वाली जनसभा को लेकर भाजपा, आजसू की तरफ से धनबाद जिला में जगह-जगह होर्डिंग्स, बैनर लगाये गये हैं. धनबाद शहर का कोना-कोना होर्डिंग, बैनर से पटा हुआ है. छोटे-छोटे स्थानों पर बैनर लगाया गया है. हर नेता, जिला पदाधिकारी, मंच, मोर्चा के पदाधिकारी, टिकट के दावेदारों ने पीएम के साथ अपनी तस्वीर वाली होर्डिंग, बैनर लगाये हैं.


बरवाअड्डा क्षेत्र के निजी विद्यालय आज रहेंगे बंद

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बरवाअड्डा के आसपास के निजी विद्यालय व उस रूट पर चलने वाली बसों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बर्ड्स गार्डन पब्लिक स्कूल, सिंबोसिस पब्लिक स्कूल, संत जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, संत जेवियर्स मिशन स्कूल, डॉ जेके सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल, डीवाई पाटिल पब्लिक स्कूल को बंद कर दिया गया है. वहीं डीएवी कोयला नगर में होने वाली परीक्षा नौ मार्च को होगी.


अलग अलग स्थानों पर तैनात किये गये पुलिस अधिकारी

पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने ज्वाइंट ऑर्डर निकाल दिया है और सभी अधिकारियों को अलग अलग स्थानों पर ड्यूटी दी गयी. इसमें हर्ल के हैलिपेड, हर्ल प्लांट में चारों तरफ डीएसपी, इंस्पेक्टर, जवान के अलावा वरीय अधिकारी मौजूद होंगे. बरवाअड्डा के कार्यक्रम स्थाल के चारों तरफ राज्य के कई वरीय पुलिस अधिकारियों के अलावा मुख्य सड़क और जिन स्थानों पर पुलिस बैरिकेड व ड्रॉप बनाया गया है उन सभी स्थानों पर इंस्पेक्टर, डीएसपी के अलावा जवान तैनात रहेंगे. वहीं बरवाअड्डा के मुख्य सड़क पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

काला कपड़ा और पानी की बोतल पर रहेगी नो एंट्री

पीएम के कार्यक्रम स्थल पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. कार्यक्रम में यदि कोई काला कपड़ा पहन कर आता है तो उसके लिए नो इंट्री रहेगी. बाहर से बैग, पानी की बोतल व अन्य सामान अंदर नहीं ले जा जा सकता है.

Exit mobile version